यहाँ वीआइपी क्षेत्र बारापत्थर में मारपीट पर व्यापारी हुए एकजुट, वहां चार दिन बाद मिला बालक का शव

सिवनी। जिला मुख्यालय के वीआइपी क्षेत्र बारापत्थर के बाहुबली चौक में स्थित आइसक्रीम पार्लटर में कुछ लोगों ने विवाद कर चाकूबाजी कर दी। क्षेत्र के व्यापारी एकजुट होकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। टाप एन टाउन के संचालक राजेश हरिरमानी के पुत्र 25 वर्षीय शुभम हरिरमानी पर मामूली विवाद पर युवकों ने प्राणघातक हमला कर दिया। गुरुवार की देर शाम हुए इस घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। लगभग आधे घंटे तक एसपी निवास जाने वाले बाहुबली चौक में जाम की स्थिति निर्मित रही। घायल राजेश को उसके स्वजनों द्वारा उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया।

सब्जी काटने के औजार व झारा से वार – प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हमला करने वाला युवक गन्नू भारद्वाज है जिसने टाप एन टाउन के बगल में संचालित फास्ट फूड सेंटर से सब्जी काटने के औजार व झारा लेकर राजेश पर वार कर घायल कर दिया। इस दौरान प्रतिष्ठान में कार्यरत विजय उइके को भी चोट लगी है।

चार दिन बाद मिला नदी में बहे बच्चे का शव


बंडोल थाना अंतर्गत अलोनिया वैनगंगा घाट से बहे 13 साल के बच्चे का शव चार दिन बाद गुरुवार की शाम मिला है।इस मामले में मृतक बच्चे के मौसिया ने गलत जानकारी देकर पुलिस को गुमराह किया था।यदि घटना के तत्काल बाद मौसिया द्वारा सही जानकारी दे दी जाती तो बच्चा आज जीवित होता।बंडोल थाना प्रभारी दिलीप पंचेश्वर ने बताया है कि 25 जून को सिवनी निवासी सुरेश भलावी के साथ मोहल्ले के लड़के 13 वर्षीय राहुल डेहरिया व नितेश काकोड़िया मछली मारने बंडोल थाना क्षेत्र के अलोनिया स्थित वैनगंगा घाट गए थे।यहां पैर फिसल जाने के कारण नितेश नदी में गिर कर बह गया था।इस घटना के बाद उसके मौसिया को लगा कि वह फंस जाएगा इसलिए उसने कोतवाली थाना में गलत जानकारी दी कि नितेश दो सौ रुपये लेकर नानी के घर जाने के लिए निकला था।

इसके बाद से वह लापता है। लापता होने का स्थान बंडोल थाना क्षेत्र का बताने पर कोतवाली पुलिस ने बंडोल थाना में शिकायत देने की बात कही थी।जब बंडोल में पीड़ित बच्चे का मौसिया पहुंचा और शिकायत दी तो पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर तलाश शुरू की।इसी दौरान जांच में पता चला कि बच्चे का मौसिया झूठ बोल रहा है।जब उसे पकड़ कर पूछताछ की गई तो उसने पूरी घटना की जानकारी दी।

जानकारी मिलने के बाद होमगार्ड अन्य बचाव दल के कर्मचारियों ने तलाश की तो गुरुवार की शाम बच्चे का शव मोठार श्मशान घाट के पास झाड़ियों में फंसा मिला।थाना प्रभारी ने बताया कि शव को अभिरक्षा में लिया गया है।शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *