सिवनी। शिक्षक द्वारा अपने शैक्षणिक कार्य में लापरवाही बरते जाने व ग्रामवासियों, अभिभावकों की शिकायत पर अधिकारी द्वारा जांच कराए जाने के बाद लापरवाह शिक्षक पर कार्यवाही की गई है। जनपद पंचायत घँसौर के हायर सेकेंडरी स्कूल झिंझरई में पदस्थ माध्यमिक शिक्षक सूरज तंतुबाय की अनेक शिकायत जनप्रतिंनिधियो, पालकों द्वारा कमिश्नर जबलपुर, कलेक्टर सिवनी, सहायक आयुक्त सिवनी, जिला शिक्षा अधिकारी सिवनी को की गई थी। शिकायत में उक्त शिक्षक का कार्य व व्यवहार ठीक नही है और पढ़ाई नही करवाता। स्वयं के गणित विषय का परिणाम कक्षा 10 में परिणाम 19 प्रतिशत था। आदिवासी, पिछड़े, गरीब छात्रों का भविष्य ख़राब हुआ है जिसकी जांच कमिश्नर जबलपुर और कलेक्टर सिवनी के निर्देश पर सहायक आयुक्त सतेंद्र मरकाम ने प्राचार्य कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल घँसौर से कराई गई। जिसके प्रतिवेदन क्रमांक /246/स्थापना/जाँच/2021/घँसौर दिनाँक 03/02/2021 के अनुसार लगाए गए आरोप सही पाए गये। वही केदारपुर प्राचार्य के प्रतिवेदन 241 दिनांक 4/3/21 के अनुसार सहायक आयुक्त सतेंद्र मरकाम ने तत्काल प्रभाव से लापरवाह माध्यमिक शिक्षक सूरज तंतुबाय को झिंझरई हायर सेकेंडरी से हटा दिए है। जिसका पत्र क्रमांक /962/ शि 0स्था0/2021 दिनाँक 9/3/2021 है और केदारपुर पदस्थ कर दिये। वही ग्रामीणों की मांग है कि भविष्य में झिंझरई वापस न भेजा जाए।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।