सिवनी। अवैध रूप से एक कार में 16 कार्टून में भरकर 1 लाख रुपए कीमत की 144 लीटर शराब जबलपुर ले जाए जा रही थी। सूचना के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर शराब व कार जप्त किया है। पुलिस ने बताया कि मंगलवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के मंडई गांव से कार में अंग्रेजी शराब अवैध रूप से भरकर ले जाए जा रही है। सूचना के बाद पुलिस टीम गठित कर कार्रवाई के लिए भेजी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने गांव के पास नाकाबंदी कर वाहनों की तलाश शुरू की इसी दौरान संदिग्ध अवस्था में पाई गई कार को रोककर तलाशी ली गई तलाशी के दौरान कार में 16 कार्टून मैं भरी 144 लीटर अंग्रेजी शराब पाई गई कार में सवार दो आरोपितों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है इस कार्यवाही में लखनादौन थाना प्रभारी केएस मरावी, प्रधान आरक्षक दशरथ धुर्वे, आरक्षक धनेश्वर यादव, नवनीत पांडे, प्रधान आरक्षक सदाराम बघेल का योगदान रहा
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।