सिवनी। गंगा दशहरा के पावन पर्व में पूज्य गुरूदेव ब्रह्मचारी श्री निर्विकल्प स्वरूप जी द्वारा सर्व जन कल्याण के लिए मंगलवार को 51 लीटर दूध से दुग्धाभिषेक किया गया एवं 1008 दीपदान किया गया।
जिसमें बंडोल क्षेत्र के भक्तों के साथ-साथ सीतारामपुर, हथनापुर, मड़वा, जैतपुर सहित अन्य गावों से आये लोगों ने भी ब्रह्मचारी जी के साथ साथ पूजन, दर्शन, दीपदान सहित आरती किये।
चकरघटा घाट में दत्तात्रेय आश्रम के प्रमुख संत ओमेश्वर नाथ दादा का शाल श्री फल से सम्मान किया गया।
साथ ही अन्य तीर्थ स्थानों में गुरुधाम दिघोरी, मातृधाम, कातलबोडी, श्री हनुमान मन्दिर जाम में जाकर पूजन अर्चन दर्शन भी किया गया।


ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।