क्राइम देश मध्य प्रदेश सिवनी

16 वर्षीय युवती लापता,

सिवनी। एक ही नाम के दो अलग अलग गांव पांजरा से एक युवती व एक युवक लापता हुए हैं। परिजनों ने लोगो से कहा है कि इनकी कही भी कोई जानकारी मिले तो वे दे। कान्हीवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छुई के समीप गांव पांजरा निवासी एक 16 वर्षीय युवती लापता है। वही पलारी चौकी अंतर्गत दूसरे गांव सरेखा के समीप पांजरा (केवलारी) निवासी एक युवक भी लापता बताया जा रहा है।

युवती के पिता किसान ने गुमशुदगी दर्ज कराते हुए बताया कि वह खेती किसानी का काम करता हूँ. मेरे 02 लडका 01 लड़की है। दूसरे नम्बर की कविता पंचेश्वर जो 16 साल की है। कक्षा 10वी की परीक्षा दी थी। दिनांक 27 मई 2023 को दोपहर के समय सभी लोग घर पर थे मैं खाना खा पीकर सो गया था। मैं सोकर करीब 4 बजे उठा देखा तो मेरी लड़की कविता पंचेश्वर जो नाबालिक है। जिसकी उम्र 16 साल है जो घर पर नही थी जिसकी तलाश आस-पास रिश्तेदारी मे किये जिसका कोई पता नहीं चला। मुझे शंका है कि मेरी नाबालिक बच्ची कविता पंचेश्वर जिसकी उम्र 16 साल है। मेरी नाबालिक लडकी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगा कर ले गया है। रिपोर्ट करने ग्राम हुई के जनपद सदस्य बबलू ठाकुर के साथ आया हूँ, रिपोर्ट करता हूँ कार्यवाही की जावे। किसी को कुछ जानकारी मिले तो वे मोबाइल नंबर 9584833875 पर दे सकते हैं।

युक्त युवक नाम योगेन्द्र (भोला) झारिया गाँव पांजरा लोपा का है जो आज सुबह से लापता है। युवक ने 12वीं की परीक्षा दिया था। किसी को पता चले तो इस नम्बर में संपर्क करें। 9165377652 , 8815024814

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *