सिवनी। नौतपा में जहां बारिश का होना अच्छा संकेत नहीं माना जाता है वहीं इन दिनों शादी विवाह के इस सीजन में रोज हो रहे मौसम में बदलाव से हर वर्ग परेशान है। रविवार को जहां जिले के अनेक ग्राम क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई जिससे बिजली के खंभे व पेड़ गिर गए वहीं सोमवार शाम 4:00 बजे मौसम ने फिर करवट बदला और जिला मुख्यालय में तेज हवाओं का दौर शुरू हुआ।
28 मई को तेज आंधी तूफान आ जाने से सिवनी जिले में कई क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित हुई अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग 86 नग पोल पीसीसी के टूट गए हैं और कानीवाड़ा एवं खैरा पलारी क्षेत्र को सप्लाई हो रही 33 kv लाइन के 3 पोल टूटने से विद्युत व्यवस्था बाधित हुई है
पोल टूटने की जानकारी सिवनी के आसपास के क्षेत्र एवम डूंगरिया ,भोमा,कहिवाड़ा keolari, गंगेरूआ,कामकासुर, आदि क्षेत्रों से मिली।
इस मामले में विद्युत वितरण कंपनी के एई मोतीलाल साहू ने बताया कि विद्युत वितरण कंपनी द्वारा पोल खड़ा कर सप्लाई दुरुस्त करने की कार्यवाही की गई। समस्त क्षेत्रो में वैकल्पिक व्यवस्था कर घरेलू बिजली की सप्लाई विभाग चालु करने के लिए कार्य कर रहा है।




ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।