क्राइम मध्य प्रदेश सिवनी

एसपी ने भू-माफिया, शराब-रेत-चिट फण्ड माफिया, मिलावटखोरों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने दिए निर्देश

पुलिस अधीक्षक द्वारा ली गई मासिक अपराध समीक्षा बैठक

सिवनी। पुलिस अधीक्षक सिवनी श्री रामजी श्रीवास्तव द्वारा कंट्रोल रूम सिवनी में सोमवार को मासिक अपराध समीक्षा बैठक ली गई जिसमें जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, थाना/चौकी प्रभारी, रक्षित निरीक्षक एवं शाखा प्रमुख उपस्थित रहे।

बैठक में पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधों, मर्ग, स्थायी / गिरफ्तारी वारंट की विगत तीन वर्षों की तुलनात्मक समीक्षा की गई। बैठक में लंबित अपराधों एवम मर्ग का त्वरित निकाल करने, स्थायी/गिरफ्तारी वारण्टों की अधिक से अधिक तामीली करने तथा महिला एवं मानव तस्करी के मामलों का प्राथमिकता के आधार पर निकाल करने के निर्देश समस्त एसडीओपी एवं थाना प्रभारियों को दिए गए। इसके अतिरिक्त न्यायालय में विचाराधीन प्रकरणों से संबंधित एफएसएल रिपोर्ट, डीएनए रिपोर्ट जैसे साक्ष्य में महत्वपूर्ण दस्तावेजों को प्राप्त करने हेतु समय पर संबंधित कार्यालयों से पत्राचार करने हेतु निर्देशित किया गया।

पुलिस अधीक्षक द्वारा भू-माफिया, शराब माफिया, रेत माफिया, चिट फण्ड माफिया, मिलावटखोरों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने एवं जहरीली शराब, अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं परिवहन, जुआ, सट्टा पर तत्काल कार्यवाही हेतु थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए।

पुलिस अधीक्षक द्वारा सीएम हेल्पलाइन शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर समय पर निराकरण करने हेतु समस्त एसडीओपी एवम थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए जिससे की आमजनों की समस्याओं का समय पर निराकरण सुनिश्चित हो सकें ।

संपत्ति संबंधी अपराध जैसे चोरी, लूट, नकबजनी में लगाम कसने हेतु निगरानी /गुंडा बदमाशों की नियमित चैकिंग एवम थाना क्षेत्रों में रात्रि गश्त करने के संबंध में समस्त थाना / चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त अपने-अपने थाना क्षेत्रों में आसूचना संकलन तंत्र को मजबूत करने पर जोर दिया गया।

पुलिस अधीक्षक द्वारा एक्सीडेंट के मामलों में वृद्धि को गंभीरता से लेते हुए एक्सीडेंट संबंधी घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से शराब पीकर वाहन चलाने वाले, ओव्हर लोडेड वाहनों के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गये। साथ ही थाना क्षेत्र में चलने वाली सभी बसों, सवारी वाहनों में उनमें सवारी की क्षमता से अधिक सवारी बैठी होने पर उसे रोककर वैधानिक कार्यवाही करने पर जोर दिया।

जिले के समस्त थाना प्रभारी को अपने-अपने थाना क्षेत्रों के आदतन अपराधियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कठोर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने एवं थाना क्षेत्र में सतत काननू व्यवस्था बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया। थानों में प्राप्त शिकायतों पर दोनो पक्षों को ध्यान में रखकर बिना भेदभाव के न्यायसंगत कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। किसी भी प्रकरण में समयानुसार निराकरण किया जावे जिससे पीड़ित को उचित न्याय हेतु परेशानियों का सामना न करना पड़े।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *