सिवनी। पुलिस अधीक्षक श्री रामजी श्रीवास्तव द्वारा अवैध गतिविधियो के नियंत्रण व कार्यवाही हेतु सभी थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया है। एसडीओपी सिवनी पुरुषोत्तम मरावी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बण्डोल दिलीप पंचेश्वर के द्वारा लगातार थाना क्षेत्र में सक्रियता के साथ कार्यवाही की जा रही है।
थाना बण्डोल मे दिनाँक 20 मई को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम चंदौरी खुर्द में दुकान के सामने कुछ लोग ताश पत्तो का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है। सूचना पर थाना प्रभारी बण्डोल दिलीप पंचेश्वर तत्काल थाना स्तर पर टीम गठित कर टीम मे सउनि बी. एस. प्रजापति, कार्यवाहक सउनि जसवंत सिंह ठाकुर, सुधीर डेहरिया, दीपेश रघुवंशी को टीम गठित कर कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया।
टीम द्वारा स्वतंत्र साक्षीयो को हमराह मे लेकर के बताये स्थान पर घेराबंदी कर ताश पत्तो का दांव लगा रहे आरोपियो को पकड़ा। जो हरिओम ठाकुर की दुकान के सामने ताश पत्तो पर रूपये पैसो का दांव लगाकर हार जीत का खेल जुआ खेल रहे थे।
जो हमराह गवाहान प्रमोद ठाकुर एवं राजेश बघेल के मौके पर घेराबंदी कर जुआँ रेड कार्यवाही किया जो मौके पर कुछ लोग ताश पत्तो पर हार जीत का खेल जुआ खेल रहे लोग रंगे हाथ पकडे गये। जिनसे नाम पता पूछने पर जुआडियानो ने अपना नाम (1) मधुसूदन पिता रामचरण सनोडिया उम्र 55 साल (2) जगदीश पिता मंगलू सनोडिया उम्र 23 साल (3) देवनारायण पिता स्व. अनकू कुमरे उम्र 40 साल सभी निवासी ग्राम चंदौरीखुर्द थाना बंडोल जिला सिवनी के रहने वाले बताये आरोपियो के सामने फड़ एवं पास से ताश के 52 पत्ते, एक प्लास्टिक की सफेद बिछाने की फट्टी एवं जुमला नगदी रकम 10080/- रुपये (दस हजार अस्सी रूपये) मिलने पर मौके पर जप्त किया गया। जो आरोपियो का कृत्य धारा 13 जुआ एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने से अपराध कायम किया गया।
गिरफ्तार आरोपीगणः- (1) मधुसूदन पिता रामचरण सनोडिया उम्र 55 साल, (2) जगदीश पिता मंगलू सनोडिया उम्र 23 साल, (3) देवनारायण पिता स्व. अनकू कुमरे उम्र 40 साल सभी निवासी ग्राम चंदौरीखुर्द थाना बंडोल जिला सिवनी ।
जप्ती:- ताश के 52 पत्ते, एक प्लास्टिक की सफेद बिछाने की फट्टी एवं जुमला नगदी रकम 10080/- रुपये (दस हजार अस्सी रूपये)
सराहनीय कार्य:- थाना प्रभारी उनि दिलीप पंचेश्वर, सउनि बी.एस. प्रजापति, कार्य, सउनि जसवंत सिंह ठाकुर, आर. क्रं. 113 सुधीर डेहरिया, आर.क्रं.645 दीपेश का रहा।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।