सिवनी/केवलारी। पीडित विधवा महिला पिछले एक वर्ष से अपना नाम पुन समग्र आईडी में जुडवाने के लिए यहां वहां भटक रही है। लेकिन उसका फरियाद सुनने वाला कोई नहीं। विगत 2 मार्च 2022 से पीडित महिला को मृत्य घोषित कर समग्र आई से पंचायत कर्मी ने नाम काट दिया है। यह मामला जनपद पंचायत केवलारी के अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायत ग्वारी (देहवानी) के ग्राम ग्वारी की रहने वाली विधवा मेमवति गोस्वामी पति दशरत गोस्वामी उम्र 55 वर्ष का है।
पीडित विधवा महिला का नाम समग्र परिवार आईडी क्र 21740451 में समग्र सदस्य आईडी क्र 107073341 में दर्ज था। पीडिता ने बताया कि मैं जीवित हूं, और अपने पुत्र पवन गोस्वामी पुत्री काजल गोस्वामी के साथ, वार्ड नम्बतर – 5 ग्राम-ग्वारी में निवास कर रही हूं तथा बनी मजदूरी का जीवन यापन कर रही हूं।
मेरी पंचायत के सचिव एवं रोजगार सहायक के व्दारा मेरा नाम पिछले एक वर्ष पहले माह 2मार्च 2022 में समग्र आईडी से काटा जाकर मुझे मृत घोषित कर दिया है। यह आरोप पीडिता ने लगाया।
बार-बार ग्राम पंचायत ग्वाारी जाकर सचिव एवं रोजगार सहायक से नाम जोडने का निवेदन किया, लेकिन हमेशा ही मुझे पंचायत से भगा दिया जाता था।
मृत घोषित होने पीडिता को शासन की लाभकारी योजनाओ से वंचित रहना पड रहा है। पीडिता व्दारा एक शिकायत आवेदन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व केवलारी को सौंपा जाकर । सचिव, रोजगार सहायक के विरूद्ध कार्य करने की मांग कर, स्वयं को जीवित मनाने, पूर्वत समग्र परिवार आई एवं सदस्य आईडी में नाम जोडे जाने का निवेदन किया है।
इस संबंध में सचिव ग्राम पंचायत ग्वारी देहवनी संतोष झारिया ने कहा कि तहसील केवलारी में हुए 11 करोड के गबन के मामले के चलते हर पंचायत से एक दो नाम काटे गये है, जिसमें पीडिता मेमवती गोस्वाेमी का नाम काटा गया है।
यहां यह बताना जरूरी है कि केवलारी तहसील कार्यालय में हुए गबन का मामला माह अक्टूबर-नवम्बर 2022 में उजागर हुआ था और समग्र आईडी में पीडिता को मृत घोषित कर 02 मार्च 2022 को नाम काटा गया है, जिसका प्रिंट निकल रहा है। जन चर्चा है कि गबन के मामले मे पहले से ही ऐसे कर्मचारी को पता रहा हो। जो समग्र आईडी से लोगो को मृत घोषित कर समग्र आईडी से नाम काटे रहे हो, गबन में मामले में इनकी सहभागिता संलप्ति हो।



ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।