सिवनी। शहर के योगीराज सिनेमा में बुधवार को दोपहर 3 से 6 बजे के शो के दौरान अलग ही नजारा रहा। फिल्म द केरला स्टोरी देखने पहुंचीं 400 से ज्यादा युवतियों में अपने धर्म व देश के प्रति सजग रहने का उत्साह नजर आया। नीता पटेरिया ने सभी महिलाओं युवतियों को शपथ भी दिलवाई। फिल्म देखने पहुंची युवती महिलाओं को शरबत, आइसक्रीम, कुरकुरे, आलू चिप्स, पानी पाउच आदि वितरित किए गए।
युवतियों व महिलाओं को द केरला स्टोरी फिल्म दिखलाई गई। विशेष बात यह रही कि फिल्म देखने आईं युवतियों व महिलाओं में लगभग 4 सौ युवतियां 18 से 24 वर्ष के बीच की थीं।
इस मौके पर पूर्व सांसद नीता पटेरिया, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मीना बिसेन, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष पार्वती जंगेला, पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष प्रेम तिवारी, जिला अध्यक्ष आलोक दुबे, नगर अध्यक्ष पप्पू सोनी, अजय डागोरिया, मोहित कुमार सनोडिया, भाजपा जिला मंत्री श्रीमती एकता चौरसिया, अभिषेक दुबे, आशीष माना ठाकुर, पूर्व पार्षद रवि साहू, कपिल पांडे, महेश माना ठाकुर, राजू माना ठाकुर, कमल माना ठाकुर, रानी बघेल, दीपू मिश्रा, बबलू विश्वकर्मा, गगन विश्वकर्मा, मनोज मर्दन त्रिवेदी आदि मौजूद थे।
शपथ लेते हुए सभी ने कहा कि- हम समस्त मातृशक्तियां-बहनें आज यह प्रतिज्ञा करते हैं कि हम अपने धर्म व देश के प्रति सजग रहकर पूरी निष्ठा के साथ किसी भी तरह के बहकावे में ना आकर अपने धर्म अपनी संस्कृति, अपनी परंपरा, का पालन करते हुए अपने समाज की रक्षा स्वयं करेंगे एवं अपने आस-पास की माताओं-बहनों को भी जागरूक करेंगे, जिससे कि वे किसी भी तरह के लव जिहाद जैसे षड्यंत्र एवं प्रपंच से सुरक्षित रहें।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।