सिवनी। इन दिनों पशुओं में फैली लम्पी बीमारी के चलते पशु पालक खासे परेशान हैं। बीमारी से गाय, बछड़े मवेशियों की मौत हो रही है। वही मवेशियों के मरने के बाद पशु पालकों द्वारा जब शासन प्रशासन को पशु उठाने की सूचना दी जाती है तो इस पर भी संबंधित अधिकारी लापरवाह नजर आ रहे हैं।
नगर के कबीरवार्ड डूंडासिवनी बजरंग नगर शिव मंदिर के समीप रहने वाली श्रीमती चोसिला तिवारी के घर में लम्पी बीमारी से ग्रसित एक बछड़े की बुधवार को सुबह 11 बजे मौत हो गई। हालांकि पशु की जांच के लिए यहां पहुंचे थे जिन्होंने उक्त बछड़े का उपचार भी किया लेकिन उसकी मौत हो गई मौत की सूचना तत्काल नगर पालिका प्रशासन समेत अन्य संबंधित अधिकारियों को दिए जाने के बाद भी दोपहर तक कोई भी वहां नहीं पहुंचा।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।