
सिवनी। लोक शिक्षण संचनालय भोपाल आदेश क्रमांक/VE/OJT/ 2022-23 / 811 भोपाल दिनांक 20 अप्रैल 23 नवीन व्यवसायिक शिक्षा अंतर्गत महारानी लक्ष्मी बाई शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिवनी में अध्ययनरत ब्यूटी एवं वैलनेस ट्रेड कक्षा 10वीं 12वीं तथा आईटी ट्रेड कक्षा दसवीं को ऑन द जॉब ट्रेनिंग दी जा रही है।
1 मई 2023 से छात्राओं को व्यवसायिक शिक्षा में दक्षता हासिल करने के लिए कायाकल्प ब्यूटी पार्लर ले जाया जा रहा है। हेयर कटिंग ट्रेडिंग मेकअप मेनी केयर पैडी केयर हेयर स्टाइल गर्ल इन स्ट्रिपिंग पार्लर हाइजीन इत्यादि गुणों का ज्ञान दिया जा रहा है।
छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है इसी तरह आईटी ट्रेड में राम रमन आईटीआई में छात्राओं को ले जाकर टेक्निकल ट्रेनिंग दी जा रही है।
व्यवसायिक शिक्षक आशीष सोनी दीपबाला ठाकरे द्वारा छात्राओं को ट्रेनिंग हेतु ले जाया जा रहा है एवं नोडल प्रभारी जी एल साहू के द्वारा सतत अवलोकन किया जा रहा है प्राचार्य श्रीमती पीएम सिंह के निर्देशन में ग्रीष्मकाल में योजना का सफल संचालन किया जा रहा है। व्यवसायिक शिक्षा को बढ़ावा दिया जा रहा है।




— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।