सिवनी/छपारा। 2 मई की शाम लगभग 5:30 बजे नगर के तहसील कार्यालय के सामने दो मोटरसाइकिल सवार आमने सामने भिड गई। इस दुर्घटना में एक मोटरसाइकिल सवार को पैर में गंभीर चोट आई जिसे 108 की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां गंभीर चोट के चलते युवक को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को बृजलाल उईके पिता खुमान उईके 32 वर्ष ग्राम नयेगांव (सूखा रैय्यत) निवासी और विनोद यादव पिता बलराम यादव 25 वर्ष ग्राम तेंदनी निवासी दोनों के दो पहिया वाहन अनियंत्रित होकर तहसील कार्यालय के सामने तेज गति से आमने सामने टकरा गए।
इस दुर्घटना में बृजलाल को गंभीर रूप से दाएं पैर की टहनी में चोट आई एवं रक्त बहाव भी अधिक हुआ वहीं दूसरे दो पहिया वाहन सवार विनोद को सिर में चोट आई दोनों घायलों को सूचना पर छपारा 108 के पायलट विकास दुबे एवं ईएमटी प्रतुल श्रीवास्तव ने पहले नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जिसके बाद बृजलाल को पैर में गंभीर चोट होने के चलते चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।