सिवनी। एक ओर सरकार ऐसे कई उपाय कर कोरोना जैसी महामारी से निजात दिलाने प्रयास करते हुए लाखों लोगों का जीवन बचा पाई है वहीं दूसरी ओर नगर परिषद छपारा द्वारा एक और महामारी की तैयारी में लगा हुआ है छपारा में दुकानदारों को नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया है ताकि वहां सुलभ शौचालय निर्माण किया जा सके।
आपको बता दें कि नगर परिषद छपारा द्वारा गंदगी को हटाने के बजाय और गंदगी फैलाने की साजिश रच रहे है पहले से ही नगर की गंदगी चमरहा नाला से मां बैन गंगा के पानी को दूषित कर रही है और वहां पर नगर परिषद द्वारा चमरहा नाला के किनारे सुलभ शौचालय बनाने के लिए नगर परिषद तैयार है जिससे सुलभ शौचालय की गंदगी और पहले से ही वहां गंदगी है वह सारा गंदा पानी मां बैनगंगा नदी के पानी को दूषित करेगी मां बैनगंगा का पानी नगर के लोग और सिवनी नगर वासी द्वारा पीने हेतु उपयोग किया जाता है यदि चमरहा नाला के किनारे यदि सुलभ शौचालय बनता है तो सिवनी और छपारा नगर के लोगों को बड़ी बीमारी के शिकार हो सकते है।
सरकार स्वच्छता के लिए तरह-तरह के अभियान चला रही है लेकिन छपारा नगर परिषद द्वारा गंदगी फैलाने की साजिश से आमजनों को महामारी फैलने का डर सताने लगा है वही छपारा नगरवासियों की आस अब वहां के स्थानीय जनप्रतिनिधियों पर टिकी हुई है कुछ लोगों का कहना है कि यदि वहा शौचालय निर्माण किया गया तो निश्चय ही महामारी अपनी आगोश में लेते हुए हम सभी का जीवन बर्बाद करने उतारू हो सकती है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।