कृषि मध्य प्रदेश सिवनी

आज की बारिश से रेल रेक पॉइंट की बही मुरम, जलमग्न हुई कॉलोनी

सिवनी। इन दिनों मई माह के गर्मी के मौसम में हुए बदलाव के चलते जिले भर में हो रही बारिश से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। बारिश के चलते तापमान में काफी गिरावट बनी हुई है। जिसके चलते लोगों को ठंड का एहसास हो रहा है। मंगलवार को सुबह मौसम साफ था। धूप खिली थी, वहीं दोपहर लगभग 3 बजे मौसम ने करवट बदली और शहर समेत आसपास के गांव क्षेत्रों में झमाझम बारिश हुई। तेज बारिश के चलते निचले इलाकों, खाली प्लाटों में जहां जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई वहीं नाले उफान पर आ गए।

रेलवे सीमा में बनी सड़क की पटरी बही – मूसलाधार बारिश से रेलवे सीमा में रेट पॉइंट के पास में बनाई गई सड़क किनारे मुरम मिट्टी से बनाई गई पटरी बारिश के पानी के तेज बहाव से बह गई। इसके साथ ही रेट पॉइंट के एक तरफ मुरम वाला हिस्सा पुनः बह गया। सड़क किनारे वही मिट्टी के कारण यहां कोई घटना ना घटे जिसके चलते ठेकेदार ने तत्काल जेसीबी मशीन से सड़क की पटरी में बही मिट्टी को डालकर पटरी बनाई। वहीं रेक पॉइंट के बड़े हिस्से में कई जगहों से मुरम के बह जाने से मरम्मती कार्य शुरू किया गया।

कॉलोनी की नाली सड़क जलमग्न – नगर के टैगोर वार्ड राजपूत कॉलोनी, रामनगर कॉलोनी की सड़कों में काफी पानी भर जाने से यहां गुजरने वाले वाहन चालकों व राहगीरों को आवागमन में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसी प्रकार कबीर वार्ड क्रमांक 6 स्थित धूनी वाले दादा के सामने वाली गली में अत्यधिक जलभराव होने से रहवासी को आवागमन में दिक्कतें आई।

 — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *