सिवनी। नगर के महावीर मढ़िया मंदिर छिंदवाड़ा चौक सिवनी के समीप रहने वाले अमन तिवारी पिता मनोज तिवारी (19) का नागपुर में एक कमरे में आग लगने व धुंवा के चलते दम घुटने से मौत हो गई।
सोमवार को अमन का शव नागपुर से सिवनी लाया गया जहां उसका अंतिम संस्कार कटंगी रोड स्थित मुक्तिधाम में किया गया। युवा पुत्र की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।