क्राइम सिवनी स्वास्थ्य

कॉलेज की छात्रा को नदी किनारे उल्टी करते देख हुए सन्न, सिवनी अस्पताल में मौत

सिवनी। बस में बैठकर कॉलेज अध्ययन के लिए गई छात्रा वापस लौटते समय सागर नदी किनारे उल्टी करते नजर आने पर समीप के लोगों ने इसकी सूचना 108 को दी। युवती की हालत इतनी बिगड़ गई की उसे जिला अस्पताल सिवनी जब रेफर किया गया तो गुरुवार की शाम अस्पताल पहुंचते हैं डॉक्टर ने जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार केवलारी कॉलेज में 19 वर्षीय सेकंड ईयर की छात्रा खुशबू ठाकुर गुरुवार को केवलारी कॉलेज पढ़ाई करने गांव ढेंका छुई से बस से कॉलेज गई थी। गांव धानागाड़ा लोपा (केवलारी) निवासी छात्रा अपने बड़े पिता संतोष ठाकुर निवासी छुई ढेंका मैं रह रही थी।

खुशबू ठाकुर उम्र (19) आज सुबह कॉलेज केवलारी गई थी। सागर नदी के पास उल्टी करते हुए मिली। राहगीरी चलने वाले लोगों ने बताया और 108 की मदद से केवलारी हॉस्पिटल पहुंचाए। डॉक्टर ने बताया जहरीली दवा पी ली है। हालत गंभीर होने के कारण केवलारी हॉस्पिटल से जिला चिकित्सालय सिवनी रेफर किया गया। केवलारी 108 में पदस्थ पायलट कन्हैया यादव एवं डॉ राजेंद्र यादव प्राथमिक उपचार देते हुए जिला चिकित्सालय पहुंचाएं। जिला अस्पताल सिवनी गुरुवार की शाम 5:00 बजे जब युवती को लाया गया जहां डॉक्टर ने जांच के उपरांत मृत घोषित कर दिया।

केवलारी पुलिस ने जप्त की दवा की डिब्बी – कॉलेज छात्रा की स्थिति जब नदी किनारे बिगड़ गई तब उसे उपचार के लिए केवलारी अस्पताल ले जाया गया। साथ ही उसके पास रखी केवलारी बस स्टैंड स्थित किसी खाद बीज दुकान से खरीदी कोई जहरीली दवा की डिब्बी भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।

स्टाफ नर्स से कहा मुझे मत बताओ – तबीयत बिगड़ने पर कॉलेज छात्रा को जब उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केवलारी लाया गया तब यहां जांच व उपचार में जुटी केवलारी की नर्सों से युवती ने कहा कि मुझे मत बताओ। मेरा इस दुनिया में कोई नहीं है। युवती ने यह घातक कदम क्यों उठाया। इसका कारण तो अभी अज्ञात है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।

 — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *