देश मध्य प्रदेश राजनीति सिवनी

सिवनी का इंदौर व दिल्ली फिरोजपुर से सीधा संपर्क कल से, 2 ट्रेन आएगी कल

सिवनी। अप्रैल माह सिवनी जिलेवासियों के लिए रेल यात्रा के मामले में स्वर्णिम समय के रूप में सामने आया। लंबे अंतराल के बाद यहां रेल सेवाएं शुरू हुई। वही 28 अप्रैल से सिवनी का इंदौर एवं दिल्ली फिरोजपुर से सीधा संपर्क जुड़ जाएगा।

कल सुबह 7 बजे सिवनी रेलवे स्टेशन से पातालकोट एक्सप्रेस और पंचवेली एक्सप्रेस ट्रैन का परिचालन होना है।  बीते दिन 24 अप्रैल को रीवा इतवारी और नैनपुर छिंदवाड़ा पैसेंजर ट्रेनों का शुभारंभ किया गया।

जिलेवासियों की बहुप्रतिक्षित मांग के अनुसार गत सोमवार 24 अप्रैल को ब्राडगेज पर ट्रेनों का शुभारंभ देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के हस्ते हो चुका है।

अब फिरोजपुर (दिल्ली) एवं भोपाल – इंदौर के लिये सीधी रेल सुविधाओं के रूप में प्राप्त होने जा रहा है। शुक्रवार 28 अप्रैल से पेंच व्हेली एक्सप्रेस एवं पातालकोट एक्सप्रेस ट्रेने सिवनी पहुँचेगी और सिवंनी से ही हरी झंडी दिखाकर इन्हें रवाना किया जाएगा।

इंदौर से सिवनी गाड़ी नं. 19343/09590 पेंचव्हेली एक्सप्रेस प्रात: 5:00 बजे सिवनी
पहुँचेगी। इस पेंच व्हेली एक्सप्रेस गाड़ी क्रमांक 09590 को सिवनी से बैतूल एक्सप्रेस को प्रात: 05:30 बजे हरी
झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।

इसी प्रकार फिरोजपुर (दिल्ली) से सिवनी गाड़ी नं.14624 पातालकोट एक्सप्रेस प्रात: 07:15 पर सिवनी पहुँचेगी और सिवनी से फिरोजपुर गाड़ी नं. 14623 पातालकोट एक्सप्रेस को प्रात: 7:45 पर हरी झंडी दिखाकर फिरोजपुर दिल्ली के रवाना किया जाएगा।

 — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *