सिवनी। एक अज्ञात व्यक्ति जिस उम्र का करिबन 60 साल है।
इलाज के दौरन जिला अस्पाताल सिवनी में खत्म हुआ है जो कोई इनहें पहचान हो तो परिजन को सुचित कर पुलिस चौकी अस्पाताल थाना को थाना कोतवाली या कंट्रोल रूम सिवनी को सुचित करें।
मंगलवार की रात लगभग 10:00 बजे मृतक को शिनाख्त करते हुए ताजा समाचार को यह बताया गया कि मृतक विपतलाल पिता रतनलाल गोंड निवासी बजरवाडा बंडोल का है। जिन्होंने शिकायत की पुष्टि की उन्हें जिला अस्पताल में पदस्थ पुलिस कर्मचारियों का मोबाइल नंबर दे दिया गया है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।