सिवनी। लखनवाडा थाना क्षेत्र अंतर्गत जैतपुरकलां व किसनपुर गांव के बीच मंगलवार की रात सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए घुड़न विश्वकर्मा की मौत हो गई।
सूचना मिलते ही तत्काल घटनास्थल पर लखनवाडा पुलिस पहुंची। जहां बाइक में सवार तीनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद घुड़न को मृत घोषित कर दिया तथा बाइक में सवार दो अन्य घायलों का उपचार जिला अस्पताल में जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक बाइक में घुड़न विश्वकर्मा, सियाराम भोई एवं शिवकुमार भोई निवासी कन्हरगांव मुंडन कार्यक्रम से वापस घर जा रहे थे। तभी वहां से गुजर रहे एक अज्ञात वाहन की टक्कर से तीनों घायल हो गए।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।