सिवनी। नेशनल हाईवे मार्ग स्थित गांव भोंगाखेडा के समीप शुक्रवार को तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक ने कार को पीछे से टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से कार का पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक क्रमांक आरजे 32 जीसी 6800 ने सामने से जा रही कार को टक्कर मार दी। कार में सवार लोगों में एक महिला को गंभीर रुप से चोटें आई हैं। घायल महिला को दूसरे वाहन से उपचारार्थ जिला अस्पताल भर्ती किया गया है। जहां उसका उपचार जारी है। पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।