सिवनी

वीडियो कांन्फ्रेसिंग में जानकारी नही देने पर दो प्राचार्यों को नोटिस

सिवनी। जिले के हाई व हायर सेकंडरी स्कूल प्राचार्य व शिक्षा विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों की ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कलेक्टर 4 मार्च गुरूवार को वार्षिक परीक्षाओं व छात्रों के अध्यापन पर समीक्षा बैठक ली। हाई व हायर सेकंडरी स्कूलों के वार्षिक परीक्षा परिणाम में सुधार लाने प्राचार्य व विषयवार शिक्षकों को निर्धारित कार्ययोजना बनाकर लक्ष्य निर्धारित करने कहा गया है। प्राचार्यो को स्वयं नियमित रूप से स्कूल समय में उपस्थित रह कर अध्यापन कार्य कराने, स्टॉफ खासकर दसवीं व बारहवीं कक्षाओं में अध्यापन कार्य कराने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं को अनावश्यक अवकाश पर न रहने के निर्देश बैठक में दिए गए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में हाईस्कूल झीलपिपरिया व हाईस्कूल बगदरी प्राचार्य द्वारा उचित जानकारी ना दे पाने पर नाराजागी जाहिर करते हुए कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को दोनों प्राचार्यों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने सभी जिलास्तर के अधिकारियों से स्कूल में अध्यापन कार्य की सतत मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कक्षा दसवीं व बारहवीं के विद्यार्थियों को समूह बनाकर पढ़ाई कराने, प्रयोगशालाएं विधिवत संचालित करने व प्रायोगिक कार्य पाठयक्रम अनुसार कराए जाने, विगत तिमाही, छ:माही परीक्षा परिणाम का विश्लेषण कर छात्रवार रणनीति बनाकर शैक्षणिक गतिविधियों पर सतत निगरानी रखने के निर्देश भी शिक्षकों को दिए। उन्होंने आगामी समय में आयोजित होने वाले इंस्पायर अवार्ड प्रतियोगिता के लिए छात्र छात्राओं को प्रेरित करने अवार्ड के लिए आइडिया का चिन्हांकन करने, समेकित छात्रवृत्ति सत्र 2020-21 की सौ फीसद मैंपिंग, प्रोफाईल अपडेशन व स्वीकृति कार्य समय-सीमा में पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी प्राचार्यों से विद्यार्थियों के बैंक अकाउंट पर विशेष निगरानी रखने तथा गलत बैंक अकांउट के कारण छात्रवृत्ति की राशि लंबित या गलत खाते में ट्रांसफर न होने की बात को भी ध्यान में रखने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *