क्राइम मध्य प्रदेश राजनीति शिक्षा सिवनी स्वास्थ्य

भांजियों ने मामा को लिखा पत्र, बीसावाड़ी शासकीय स्कूल के प्रांगण के अंदर,,,

सिवनी। शासकीय भूमि पर अतिक्रमण / अवैध कब्जा संबंधी राजस्व मामले (राजस्व विभाग) बीसावाड़ी शासकीय स्कूल के प्रांगण के अंदर 50 मीटर में शासकीय भूमि में एक ने अवैध कब्जा किया है। यहां पर वह चाय, गुटखा, सिगरेट, बीड़ी सहित अन्य कई नशीले पदार्थों की बिक्री कर रहा है। इससे स्कूली बच्चों के जीवन पर खतरा है, लड़कियों की सुरक्षा पर खतरा है। इस अतिक्रमण को हटाने के लिए दो साल पहले आदेश हो गया, लेकिन बंडोल नायब तहसीलदार उक्त अतिक्रमण को नहीं हटा रहे हैं, नायब तहसीलदार पर सख्त कार्रवाई की जाए। और अतिक्रमणकारी से बेदखली की जाए। शिकायतकर्ता की शिकायत के संबंध में लेख है कि शिकायत में वर्णित अतिक्रमण के संबंध में न्यायालय ना०तहसीलदार बण्डोल में रा0प्र0क्र0 0012 / अ68/2022-23 पंजीवद्व कर अतिक्रमणकता को नोटिस जारी किया गया है। मान्य , शिकायत निराकरण अधिकारी (ऐल4) से संपर्क कर शिकायत दे दी गयी है, प्रगति विवरण अपेक्षित है।

वही इस मामले में आईटी सेल ब्लॉक अध्यक्ष आशु बघेल का कहना है कि उक्त आरोप पूरी तरह गलत है। मामला स्कूल का है। वही नायब तहसीलदार द्वारा दो बार जांच की जा चुकी है। वह इस मामले को लेकर दूसरा पक्ष बार-बार गलत तरीके से शिकायत करते हुए 181 में शिकायत बारंबार की जा रही है।

इनका कहना है – स्कूल परिसर के बाहर दुकाने है। इस मामले की शिकायत छात्राओं द्वारा कभी नहीं की गई है। जो शिकायत है वह फर्जी बनाई गई है। साथ ही स्कूल के बाहर चाय पान की दुकान समेत अन्य दुकानें भी हैं। विवाद दो पक्षों के बीच में चल रहा है। शासकीय हाई स्कूल बीसावाड़ी प्रभारी प्राचार्य पुरुषोत्तम दुबे

 — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *