Breaking
15 Oct 2025, Wed

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत, सिवनी-महाकोशल में केंद्रीय व प्रांतीय अधिकारी प्रवास सम्पन्न

सिवनी। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत, सिवनी-महाकोशल में केंद्रीय व प्रांतीय अधिकारी प्रवास शनिवार को सम्पन्न हुआ। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत से शरद कसरेकर भोपाल केंद्रीय अधिकारी एवं हरीश बारी भोपाल उपाध्यक्ष मध्यभारत प्रान्त एवं सिवनी जिला प्रभारी-पालक सहित राघवेन्द्र शर्मा, दीपक तिवारी, दिनेश हलधर, अवधेश कुमार तिवारी, तिरूमलेश(हनी) शर्मा, सुरेंद्र श्रीवास्तव, प्रदीप बांगर, तेज सिंह राय, मनीष मारू, राम साहू, आर. बी. साहू इत्यादि ने बैठक में उपस्थिति रहकर बैठक को सफल बनाया।

ग्राहक पंचायत का प्रारम्भ, ग्राहक अधिकार, संघटन कार्यपद्धति, कार्य विस्तार एवं ग्राहक शोषण समझकर, सतर्कतापूर्ण, समझ व युक्ति से सफलता अथवा निदान प्राप्त करने जैसे संघटनात्मक विषय पर व्यापक चर्चा सम्पन्न हुई, विभिन्न स्थानीय ग्राहक समस्या को चिन्हित कर निराकरण तक अभियान चलाने का निर्णय हुआ।

आगामी अधिकारी प्रवास अवसर पर योजनानुसार नवीन जिला इकाई दायित्व की घोषणा की जाएगी।

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत, जिला सिवनी, महाकोशल प्रान्त, मध्यप्रदेश

 — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *