मध्य प्रदेश राजनीति सिवनी

जानें लाड़ली बहना योजना के लिए आवेदन कौन और कैसे, उम्र 23 से 60 तक

भोपाल। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा हाल ही में शुरू की गई, लाड़ली बहना योजना में 23 से 60 वर्ष की आयु की महिलाएं आवेदन कर सकती हैं। इन्हें प्रदेश सरकार द्वारा एक हजार रुपये प्रतिमाह की राशि मिलेगी। इसके लिए उनके आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक होना चाहिए, वहीं समग्र आइडी भी अपडेट होना चाहिए।

प्रश्न – मेरा संयुक्त बैंक खाता है। क्या मैं इसी खाते से इस योजना के लिए आवेदन कर सकती हूं या मुझे व्यक्तिगत खाता खुलवाना होगा। जवाब – इस योजना में पात्र होने के लिए आपका राष्ट्रीकृत बैंक या पोस्ट आफिस में खाता होना चाहिए, लेकिन यह खाता व्यक्तिगत होना चाहिए। इसमें डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) सुविधा होनी चाहिए, जिससे पैसा सीधे खाते में आ जाएगा।

– इस योजना का लाभ कोई भी विवाहित महिला ले सकती है। इसके लिए उनका मध्य प्रदेश का निवासी होना जरूरी है। उनके व परिवार के नाम पर पांच एकड़ या उससे अधिक जमीन व चार पहिया वाहन नहीं होना चाहिए। इसके अलावा परिवार की आय 2.5 लाख रुपये से अधिक नहीं होना चाहिए। इस योजना के लिए आवेदन भरवाने के लिए सभी वार्डों व जोन स्तर पर शिविर लगाए जाएंगे।

प्रश्न – एक परिवार में कितनी महिलाएं योजना का लाभ ले सकती हैं? जवाब – पात्रता रखने वाली परिवार में एक से अधिक महिलाएं भी इस योजना का लाभ ले सकती हैं। इसके लिए उनका आधार कार्ड व समग्र आइडी अपडेटेड होना चाहिए।

प्रश्न – अगर किसी महिला की आयु अगले महीने 23 वर्ष पूरी हो रही है। तो क्या वह इस योजना के लिए आवेदन कर सकती है? जवाब – इस वर्ष इस योजना का लाभ उन्हीं महिलाओं को मिलेगा, जिनकी आयु 1 जनवरी 2023 के पहले 23 वर्ष हो चुकी हो।

प्रश्न – लाड़ली बहना योजना का लाभ कौन-कौन ले सकता है? जवाब – इस योजना का लाभ शादीशुदा महिलाएं, विधवा व तलाकशुदा महिलाएं ले सकती हैं। इसके लिए वह कर दाता नहीं होना चाहिए और आय 2.5 लाख रुपये से कम होनी चाहिए। साथ ही परिवार में चार पहिया वाहन नहीं होना चाहिए। महिला व परिवार के नाम पर पांच एकड़ की जमीन रजिस्टर्ड नहीं होनी चाहिए।

प्रश्न – इस योजना के आवेदन के लिए कौन-कौन से दस्तावेज जमा करने होंगे? जवाब – इसके लिए आवेदनकर्ता का आधार कार्ड व समग्र आइडी होना अनिवार्य है। दोनों दस्तावेज अपडेट होने चाहिए साथ ही महिला का व्यक्तिगत बैंक खाता होना चाहिए जो कि आधार कार्ड से लिंक हो।

प्रश्न – हम लोग मध्यम वर्ग के हैं, तो क्या हम इस योजना में आवेदन कर सकते हैं? जवाब – इस योजना का वर्ग और जाति से कोई लेना-देना नहीं है। इसमें पात्रता रखने वाली सभी महिलाएं आवेदन कर सकती हैं।

प्रश्न – मेरी बहन की शादी फरवरी में हुई है और उसके आधार कार्ड पर पति के बजाय पिता का नाम लिखा है। इस कारण वह आवेदन नहीं कर पा रही है। इसके लिए क्या समाधान है? जवाब – इस योजना के लिए केवल विवाहित महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं। इसलिए आधार कार्ड पर पति का नाम होना अनिवार्य है। इसके लिए मैरिज सर्टिफिकेट के साथ आवेदन कर सकते हैं।

 — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *