https://youtu.be/g3xhv-LIbDQ

सिवनी। विकासखण्ड कुरई अंतर्गत शासकीय स्कूल सुकतरा में अध्ययनरत कुछ विद्यार्थियों को अनावश्यक रूप से प्रताड़ित किए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले की शिकायत अभिवावक ने कलेक्टर से की है।
विकासखंड कुरई स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुकतरा में अध्ययनरत कुछ विद्यार्थियों को स्कूल यूनिफार्म नहीं पहन कर आने व 15 अगस्त से पहले यूनिफॉर्म सिलवा लिए जाने की सूचना देने के बाद भी स्कूल में पदस्थ गणित के एक शिक्षक श्री शर्मा सर द्वारा विद्यार्थियों को कुछ दिनों से लगातार स्कूल के बाहर कई घंटों तक तेज धूप बरसात में खड़ा कर अत्यधिक प्रताड़ित कर रहे हैं। साथ ही नौवीं के छात्र को पीटा भी गया है। छात्र कुनाल मालवी को बुखार भी आया है। व विद्यार्थी भयभीत हैं। शीघ्र ही इस मामले में निष्पक्ष जांच करवा का एकमात्र दोषी शिक्षक श्री शर्मा पर शीघ्र कार्यवाही की जाए। वही पीड़ित छात्र के पिता हरीशचंद्र मालवी ने बताया कि आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के चलते यूनिफॉर्म नहीं सिलवा पाए हैं। 15 अगस्त से पहले यूनिफॉर्म सिलवा लिए जाने की बात प्राचार्य को बता दी गई थी। जिस पर प्राचार्य ने स्वीकृति भी दे दी थी। इसके बाद भी उक्त शिक्षक अनावश्यक रूप से लगभग 10-12 विद्यार्थियों को प्रतिदिन परेशान कर रहे हैं। शिक्षक द्वारा कई घंटों तक धूप में खड़ा किया जाना और पिटाई किए जाने से छात्रों में भय का वातावरण निर्मित हो गया है। बच्चे स्कूल जाने से मना कर रहे हैं। कलबोडी बिहिरियानिवासी अभिभावक हरीशचंद्र मालवी ने कलेक्टर से की है। इस मामले में शिक्षक ने बताया कि अभी वह स्कूल से वापस लौट रहा है समय मिलते ही जानकारी दी जाएगी।
इस मामले में सत्येंद्र सिंह मरकाम सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग सिवनी ने बताया कि इस मामले की जांच कराई जाएगी। दोषी होने पर शिक्षक के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।