सिवनी। भैरोगंज स्थित उत्कृष्ट विद्यालय सिवनी में सोमवार को 15 वर्षों से 18 वर्ष की आयु के बीच के छात्र-छात्राओं को टीका लगाए जाने की शुरुआत हुई। स्कूल में अध्ययनरत कक्षा नौवीं के छात्र जय पिता गणेश प्रसाद मरकाम को पहला टीका लगा। कक्षा शिक्षक सुशील कुमार श्रीवास ने बताया कि बच्चों ने बड़े उत्साह टीका लगवाया। इस मौके पर सांसद, जिला शिक्षा अधिकारी रवि सिंह बघेल, डीपीसी गोपाल सिंह बघेल, प्राचार्य महेश गौतम आदि मौजूद थे।

इसी प्रकार नेताजी सुभाष चंद्र बोस शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय सिवनी के प्रांगण में भी 15 वर्ष से 18 वर्ष की आयु के विद्यालय में अध्ययनरत एवं अन्य विद्यालय के छात्रों के लिए टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यालय के प्राचार्य प्रेम नारायण वारेश्वा ने बताया कि विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ टीका लगवाया।
प्राचार्य द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सभी कक्षाओं में दो-दो शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई। इस हेतु विद्यालय के सहयोगी शिक्षक साबिर खान डॉक्टर सफी खान एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी विजय शुक्ला एवं श्रीमती अकिला खान का सहयोग रहा।
इसी के साथ ही जिला प्रशासन के प्रमुख कलेक्टर, जिला मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, एडीएम जिला शिक्षा अधिकारी रवि सिंह बघेल, डीपीसी गोपाल सिंह बघेल एवं सभी सामाजिक कार्यकर्ताओ विद्यालय में अध्ययन सभी छात्रों के पालको को टीकाकरण की सूचना दी गई थीं। टीकाकरण कार्यक्रम में विद्यालय में कार्यरत राष्ट्रीय सेवा योजना स्काउट जूनियर रेड क्रॉस यश के छात्रों की भी सेवा कार्य के लिए सेवाएं ली गई। विद्यालय के प्राचार्य ने सभी से अपील की है कि इस टीकाकरण को शत-प्रतिशत सफल बनाया जाए।






— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।