जिले के विकासखंड केवलारी के गांव पांजरा में आज भरा मेघनाथ मेला
सिवनी। विकासखंड केवलारी अंतर्गत ग्राम पंचायत पांजरा में होली पर्व के दूसरे दिन धुरेड़ी के दिन मेघनाथ मेला भरता है। मंगलवार 7 मार्च 2023 को पांजरा में मेघनाथ मेला भरा। यहां एक वीर ने झूला झूला।
यहां इस दिन रंग गुलाल नहीं खेला जाता। साथ ही आदिवासी परंपराओं के अनुसार जिनकी मान्यताएं पूरी होती है वे एशिया के सबसे ऊंचे मेघनाथ मेले में चढ़कर झूलते हैं। झूला झूलने वालों को वीर कहा जाता है। मेघनाथ मेले में आसपास के कई गांव व अन्य जिलों से भी लोग यहां के सबसे ऊंचे मेघनाथ मेले में झूलते हुए वीरों को देखने आते हैं। यहां व्यापारियों द्वारा दुकाने लगाई जाती है और ग्रामवासी किसान इन दुकानों से सामान खरीदते हैं।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।