क्राइम मध्य प्रदेश सिवनी

मारपीट के आरोपित महिलाओं को सजा

सिवनी। प्रार्थी अफसाना अंजुम ने थाना कान्हीवाडा में शिकायत दर्ज कराई कि वह काली चौक सिवनी में रहती है उसकी मां सुल्ताना बेगम को उनके पिता अबूजर ने साढ़े आठ एकड़ जमीन दी है, जो ग्राम बाम्हनवाडा में है। दिनांक 18/05/2014 को अपनी मां सुल्ताना बेगम के साथ खेत की बखरनी करवाने बाम्हनवाडा आई थी कान्हीवाडा के शाहिद पटेल के ट्रेक्टर से बखरनी करवा रही थी। आधा खेत बखर गया था।

करीबन 5:00 बजे ट्रेक्टर चल रहा था उसी समय रजिया एवं सकीना बाम्हनवाडा की आई और दोनों उसकी मां को गंदी-गंदी देने लगे और उसकी मां ने उन्हें गाली देने से मना किया तो रजिया ने एक ईंट का तूकड़ा उठाकर उसकी मां को मारी जो उसके ओंठ के ऊपर लगा एवं सकीना ने उसकी मां का दाहीना हाथ पकड़कर मरोड़ दी एवं गिरा दी जो दाहीने हाथ की कोहनी एवं अंगूठे के बाजू वाली अंगुली में चोटे आई, वह बीच बचाव के लिए गई तो दोनों ने उसके बाल पकड़कर हाथ मुक्कों से उसके पेट एवं पीठ पर मारी जो उसे भी पेट एक पीठ में दर्द होने लगा। रिपोर्ट पर पुलिस के द्वारा अपराध क्रमांक 136/2014 पंजीबद्ध कर विवेचना उपरांत अभियोग पत्र माननीय सुश्री नेहा प्रजापति न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सिवनी कि न्यायालय में पेश किया गया जिसमें शासन कि ओर से श्री अजय कुमार सल्लाम सहायक जिला अभियोजन अधिकारी सिवनी के द्वारा सबूतों एवं गवाहों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, माननीय न्यायालय ने गवाहों एवं सबूतों से सहमत होते हुए आरोपीगण (1) रजिया बी पति मकबूल उम्र 42 वर्ष (2) सकीना बी पति लतीफ उम्र 31 वर्ष दोनों निवासी बाम्हनवाडा जिला सिवनी को धारा 325/34 में 6-6 माह का कठोर कारावास एवं 1000-1000 रूपये अर्थदंड, धारा 323/34 में न्यायालय उठने तक की सजा एवं 300-300 रुपए अर्थदंड से दंडित किया गया।। प्रदीप भौरे मीडिया सेल प्रभारी सिवनी।

 — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *