सिवनी। जनपद पंचायत नारायणगंज के अंतर्गत ग्राम कूम्हा से पिपरिया जिला सिवनी के नाव घाट का संचालन ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है। ठेकेदार द्वारा मनमाने ढंग से किराया वसूल किए जाने का आरोप ग्रामवासियों ने लगाते हुए कलेक्टर से मांग की है कि शीघ्र ही कार्यवाही करते हुए अधिक रुपए ना वसूली जाने पर उचित व्यवस्था बनाई जाए। वही रविवार को वाद विवाद भी हुआ।
झुरकी ग्राम पंचायत के पिपरिया नर्मदा घाट में मारपीट से परेशान ग्रामीण
मामला घंसौर जनपद के अधीन झुरकी पंचायत के पिपरिया नर्मदा नाव घाट नारायगण जनपद मंडला जिला से घाट 15 लाख में ठेका हुआ है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि ठेकेदार द्वारा सूची के मुताबिक रेट से अधिक वसूली में आज बिबाद हो गया। ग्रामीणों से वही इसकी शिकायत पूर्व में को गई पर कारवाही नही हुई। बही यह 32 करोड़ का पुल कई वर्षो पूर्व स्वीकृत हुआ पर अपत्ति से पुल निर्माण नही हुआ। जिससे 35 हजार आदिवासी गरीब परेशान है।
पीड़ित ग्रामवासियों ने कलेक्टर से मांग की है कि ठेकेदार द्वारा की जा रही मनमानी बसूली पर रोक लगाई जाये साथ ही सुरक्षा की उचित व्यवस्था भी बनाई जाए।


— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।