सतत जारी हैं, खाद्य विभाग की कार्यवाही
सिवनी। कलेक्टर क्षिजित सिंघल के निर्देशानुसार खाद्य एवम औषधी प्रशासन द्वारा खाद्य प्रतिष्ठानों पर लगातार करवाई जारी है।
इसी क्रम में दल द्वारा गोपालगंज एवं केवलारी स्थित विभिन्न दूध डेयरी मावा व्यवसायाई, होटलों से मैजिक बॉक्स से 23 नमूना पनीर,खोवा,दूध, कुंदा के लिए गए एवं नमुने फेल होने पर क्वालिटी डेयरी मुड़वारा रोड से पनीर, मिक्स मिल्क, नवीन खोया भंडार से गाय का दूध, मावा, जोधपुर स्वीट्स से पनीर, रसगुला तथा रत्नेश ठाकुर से खोया का नमूना लिया और खाद्य कार्यकर्ताओं के विरुद्ध खाद सुरक्षा मानक अधिनियम की धारा 32 के अंतर्गत सुधार सूचना पर जारी किया गया , उक्त नमूनों को जांच के लिए राज्य परीक्षण खाद्य प्रयोगशाला भेजा गया।














इसी तरह 5 मार्च को बंडोल स्थित विभिन्न दूध डेयरी मावा व्यवसायाई से मैजिक बॉक्स से दूध एवं दूध उत्पाद दही,मावा, पनीर के नमूने की जांच की गई हैं।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।