सिवनी। मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा,रहें सामूहिक अवकाश पर महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी,पर्यवेक्षक के संयुक्त मोर्चा संघ के प्रांतीय आवाहन पर सिवनी जिले के समस्त परियोजना अधिकारियों और पर्यवेक्षकों ने मुख्यमंत्री के नाम अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर गुरुवार को अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
इसी क्रम में 3 मार्च शुक्रवार को सभी एक दिवसीय सामूहिक अवकाश पर रहें। ज्ञापन में बताया गया कि विगत 30 वर्षों से परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक की वेतन विसंगति,पदोन्नति सहित अन्य मांगें विभागीय स्तर पर लंबित है, जिसका कोई निराकरण नहीं किया गया है, जिससे संघ में बेहद निराशा और आक्रोश व्याप्त है।
संयुक्त मोर्चा संघ द्वारा आगामी सप्ताह में जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपकर और रक्षा सूत्र बांधकर मांगों के संबंध में समर्थन के लिए निवेदन करेंगें। ज्ञापन सौंपते समय परियोजना अधिकारी और पर्यवेक्षक संघ की जिला अध्यक्ष राजश्री मेश्राम और मधु बघेल समेत सभी अधिकारी और पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।