क्राइम धर्म सिवनी

भैरोगंज निवासी सौरभ सनोडिया के परिवार पर दहेज प्रताडना केस दर्ज

सिवनी। नगरीय क्षेत्र के भैरोगंज निवासी सौरभ सनोडिया सहित उसके परिवार वालो के विरूद्व दहेज प्रताडना के चलते मानसिक एवं शारीरिक वेदना पहुंचाये जाने का आरोप लगाते हुए सौरभ की पत्नि ने अपने पति सौरभ सहित उसके परिजनो के विरूद्व पुलिस थाना चौरई मे शिकायत दर्ज करायी हेै। जिसके बाद चौरई पुलिस द्वारा मामला कायम कर जांच मे ले लिया गया है।

सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार पीडित आरती की शादी भैरोगंज सिवनी निवासी सौरभ सनोडिया के साथ हुई थी। अभी साल भर भी नही बीता था कि मामला यहां तक आ पहुंचा।

बताया जाता है कि शादी के कुछ दिनो बाद ही सौरभ सनोडिया ओर उसके परिजनो द्वारा आतरी से मायके से दहेज लाने के लिए प्रताडना देते आ रहे हे इसी के साथ आरती के मायके की जमीन अपने नाम कराने के लिए प्रताडना दी जा रही थी।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रताडना से तंग आकर पीडिता ने पति सौरभ सनोडिया ससुर राजेन्द्र सिह सनोडिया इंजिनियर सिंचाई विभाग सिवनी सास जेठ विनय सनोडिया विनय मेडिकल संचालक जेठानी निवासी भैरोगंज के अलावा मामा ससुर ठुन्नू उर्फ योगेश सनोडिया आमाकोला सहित ६ लोगो के विरूद्व शिकायत दर्ज करायी हेै जिस पर थाना चोरई मे सभी के विरूद्व धारा ४९८ ए, ३४ दहेज अधिनियम की धारा ३/४ के तहत मामला दर्ज किया गया है।

 — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *