क्राइम मध्य प्रदेश सिवनी

सत्यनारायण गिरी गोस्वामी ने एसपी से की शिकायत

सिवनी। स्वामी संतश्री डॉ . सत्यनारायण गिरी गोस्वामी s/o भवानी गिरी गोस्वामी ( निवासी बोरदेही टेकडी महाकालेश्वर धाम सिवनी ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए बताया कि मैं प्रार्थी स्वामी संतश्री सत्यनारायण गिरी गोस्वामी s/o भवानी गिरी गोस्वामी बोरदेही टेकडी महाकालेश्वर धाम का निवासी हूँ।

मध्यप्रदेश शासन से पंजीबद्व समिति मानव कल्याण सेवा आश्रम सिवनी का संचालक हूँ | मेरी व्यक्तिगत और मेरे आश्रम कि छवि खराब करने के लिये आये दिन कुछ लोगो द्वारा बार बार षडयंत्र किये जा रहे है | 6 माह पूर्व कुछ पत्रकार लोग आश्रम आये थे और लाख रुपये देने कि मांग कर रहे थे ना देने पर अखबार के माध्यम से छवि खराब करने कि धमकी दे गये थे । इसी बीच षडयंत्र पूर्वक मेरे खिलाफ अनावेदक मनोज प्रधान ( शक्तिनगर ) द्वारा FIR कि गई है जिनकी धारा 365,294,506,34 लगी है।
। वहीं अखबारों के माध्यम से मेरी और मेरे आश्रम की छवि खराब करने कि कोशिश की जा रही है। मान्यवर सिवनी के मानव कल्याण सेवा आश्रम द्वारा 25 वर्षों से गुरुकुल परम्परा से ध्यान ,धारणा ,योग ,समाधि आदि विषयों पर पूरे भारतवर्ष में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। भारतवर्ष में मेरे हजारों शिष्य है जो मुझसे आशीर्वाद लेने आश्रम आते है और जाते है। इन शिष्यों द्वारा मेरी अनुपस्थिति में व्यक्तिगत रूप से मेरे नाम का उपयोग करके क्या क्या कार्य किये जा रहे है इसकी मुझे कोई जानकारी नहीं और ना मैने किसी भक्त को ऐसा कार्य सौपा है।

अगर कोई शिष्य अन्य शिष्य की भांति आश्रम का विकास कार्य या मानव कार्य हेतु कुछ सहयोग प्रदान करता है। तों वह मानव कल्याण सेवा आश्रम के संस्था के सदस्यों से सम्पर्क करता है और संस्था के ही खाते में सहयोग राशि प्रदान करता है उसकी जवाबदेही आश्रम की होगी।

पुलिस प्रशासन व मीडिया के माध्यम से मुझे सूचना मिली की सिवनी निवासी श्रवण डहेरिया s/o दसरत डहेरिया भैरोगंज सिवनी निवासी द्वारा अनावेदक मनोज प्रधान s/o शिवप्रसाद उइके से पूजा पाठ (झाड़नी – फुकनी ) के नाम पर उसके स्वयं के खाते पर पैसो का कुछ लेने देन हुआ है,लेकिन इस मामले में मुझे कुछ भी जानकारी नहीं है। एक बने बनाए षडयंत्र के तहत मुझे जैसी धमकी मिली थी उसी अनुसार मेरी और मेरे आश्रम की इन असामाजिक तत्वों द्वारा छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है। भारत के अनेक प्रांतों से भक्त जिस प्रकार गुरुदेव से आशीर्वाद लेने आते है। वैसे ही यह श्रवण डहेरिया भी अन्य भक्त की भांति आया था।
मेरी और मेरी संस्था द्वारा आज दिनांक तक श्रवण डहेरिया को कोई पदभार दिया गया ना ही कोई दायित्व सौंपा गया।

मैं श्री सत्यनारायण गिरी गोस्वामी पिछले 60 वर्षों से आध्यात्मिक क्षेत्र में कार्यरत हूँ। मेरे द्वारा पुलिस प्रसाशन और जन समुदाय के बीच मानव कल्याण और उत्थान के लिये सिवनी बजरवाडा में 3 माह 13 दिन की जीवित समाधि ली गई थी , वहीं नैनपुर मंडला ( सहस्त्रधारा ) में 7 दिवसीय जीवित समाधि ली थी , सिवनी के बोरदेही टेकडी मानव कल्याण सेवा आश्रम में वर्ष 2008 में 5 दिवसीय जीवित समाधि ली गई थी।
मैने जो 60 वर्षों से सनातन धर्म और मानव सेवा के लिये कार्य किया है वो सारी दुनिया जानती है लेकिन इन आसामाजिक तत्वों द्वारा लालच लोभ वश एक प्रतिष्ठित संत और संत पावन भूमि आश्रम की छवि को खराब करने का प्रयास किया जा रहा है।
महोदय जी इन असामाजिक तत्वों की ना कोई सामाजिक छवि है और ना ही इनका कोई पुरुषार्थ है ना ही इनका सोशल मीडिया ,युटूब फेसबुक पर कोई व्यक्तित्व है इनके द्वारा मेरी प्रतिष्ठा के जलन वश ये लोग षडयंत्र कर रहे है। महोदय इस पूरे मामले की उचित तरह जांच पड़ताल कर एक संत को न्याय दिलाने की कृपा करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *