सिवनी। फिरोजपुर केंट-छिंदवाड़ा के बीच चलने वाली पातालकोट एक्सप्रेस तथा इंदौर- भण्डारपुर के मध्य संचालित पेंचव्हेली ट्रेन सिवनी तक आएंगी। जबलपुर- गोंदिया होकर रीवा-इतवारी के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन भी सप्ताह में 4 दिन जबलपुर-नैनपुर- सिवनी- छिंदवाड़ा होकर किया जाएगा।
इंदौर से भण्डारपुर जाने वाली पेंचव्हेली एक्सप्रेस को भण्डारपुर के स्थान पर छिंदवाड़ा से सिवनी तक बढ़ाने, फिरोजपुर केंट से छिंदवाड़ा तक आने वाली पातालकोट एक्सप्रेस को सिवनी तक बढ़ाने, रीवा – इतवारी एक्सप्रेस को सप्ताह में चार दिन सिवनी एवं तीन दिन बालाघाट होकर चलाने तथा छिंदवाड़ा-नैनपुर के बीच प्रस्तावित दोनों पैसेंजर को मंडला फोर्ट तक बढ़ाने, गोंदिया से जबलपुर पैसेंजर ट्रेन, तुमसर से तिरोड़ी तक चलने वाली पैसेंजर ट्रेन को बालाघाट तक बढ़ाने हेतु सहमति देने का आग्रह करते हुए आदेश जारी करने की मांग की गई।
इन सभी ट्रेनों के प्रारंभ ये सभी ट्रेनों के शुरू होने से सिवनी का संबंध दिल्ली, भोपाल, इंदौर, जबलपुर, मैहर, रीवा से सीधा जुड़ जाएगा। गौरतलब है कि रेलवे बोर्ड द्वारा पिछले माह जुलाई माह में नैनपुर छिंदवाड़ा के बीच दो जोड़ा पैसेंजर ट्रेनें चलाने की घोषणा की गई थी। इन दोनों ट्रेनों की समय सारिणी भी जारी की जा चुकी है, लेकिन अब तक इन ट्रेनों का संचालन प्रारंभ नहीं हो पाया है। हालांकि रेल इलेक्ट्रिफिकेशन कार्य का फाइनल निरीक्षण होने के बाद नैनपुर-सिवनी- छिंदवाड़ा रेल खण्ड पर यात्री ट्रेनों के संचालन की उलटी गिनती प्रारंभ हो गई है। माना जा रहा है कि रेल मंत्रालय द्वारा इस रेल खण्ड में कभी भी यात्री ट्रेनों का शुभारंभ किया जा सकता है।
- नैनपुर-मंडला फोर्ट पैसेंजर
- नई ट्रेन सं. 11756/11755 रीवा-इतवारी एक्सप्रेस (सप्ताह में 4 दिन) वाया जबलपुर-नैनपुर-छिंदवाड़ा-इतवारी।
- जबलपुर-गोंदिया पैसेंजर (दैनिक)
- गाड़ी संख्या का विस्तार। 14624/14623 फिरोजपुर कैंट। – छिंदवाड़ा पातालकोट एक्सप्रेस सिवनी तक
- गाड़ी संख्या का विस्तार 19343/09590 (नियमित 59396) पेंचवैली एक्सप्रेस सिवनी तक,
- 07813/14 तुमसर तिरोड़ी डेमू पैसेंजर स्पेशल का बालाघाट तक विस्तार।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।