मध्य प्रदेश सिवनी

ग्रामीण प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न

सिवनी। प्रगतिशील श्री अंजनीकिशोर समिति के तत्वावधान में रविवार को ग्रामीण प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न हुआ।

जिला पंचायत सदस्य घनश्याम सनोडिया, थाना प्रभारी महादेव नागोतिया, बीजेपी जिला सचिव श्रीमति निर्मला ठाकुर, खेरी सरपंच अनिल सनोडिया, शिक्षिका दीप्ती रैक्वार सरपंच संघ अध्यक्ष हरि शंकर साहू के आथित्य में तथा शिव कहार पिल्लू सनोडिया, अजय सनोडिया, मनोज चंदेल व पवन कहार के विशेष सहयोग से ग्रामीणों के प्रतिभावान बालक धनराज बघेल कूडो, कुमारी सुहानी बाक्सिंग, निशा बघेल वुशु – हसीना यादव हेंडवाल, धर्मेन्द्र यादव फ्री स्टाइल कुस्ती, शिवानी सनाइय भाषण, चांदनी सनोडिया 10वीं बोर्ड 94 प्रतिशत योगेश्वरी चौहान, पायल यादव रिया पटले, अनामिका बघेल स्कूलों में श्रेष्ट विद्दार्थी, आदित्य रैक्वार नृत्य कला, पवन कहार जिमनास्टिक कराटे ब्लैक बेल्ट तथा बुर्जुग अतरलाल नागवंशी 82 वर्ष, सहयोगी नागरिक गोर्वधन विश्वकर्मा, भूतपूर्व सैनिक मनोज यादव व भूतपूर्व सैनिक संतोष सनोडिया का भारी संख्या में उपस्थित गणमान्य महिला व पुरूषों के सम्मुख प्रशंसा पत्र मेडल, गमझा, नारियल देकर सम्मान किया गया।

तालियों व भारत माता की जयकार से पंडाल गूंजते रहे। अतिथि महादेव नागोतिया का उदबोधन अनुकरणीय रहा। उन्होंने बच्चों व नागरिकों को पारिवारिक राष्ट्रीयता धार्मिकता व एकता का संदेश दिया तथा असहाय पढ़ने वाले बालक बालिकाओं को 25000 रूपये की सहायता करने की घोषणा की कार्यक्रम का संचालन मोहनलाल कहार व पवन कहार ने किया।

मोहनलाल कहार अध्यक्ष प्रगतिशील श्री अंजनीकिशोर समिति शिव नगर कालोनी अयोध्या नगरी मरझोर ने बताया कि कार्यक्रम की सफलता यह रही कि कार्यक्रम के अंत तक तालियों की गूंज से व भारत माता की जय जय कार से पण्डाल गूंजता रहा। साथ ही थाना प्रभारी ने ग्राम मरझोर का नाम बदलकर अयोध्यानगरी मरझोर का नाम दिया जो सभी को बड़ा भाया सरपंच द्वारा कहा गया कि एक मैन गेट बनाकर यही नाम लिखाया जावेगा।

 — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *