सिवनी। कुरई में शनिवार रात लगभग 8:30 बजे थाना-शासकीय अस्पताल के बीच रोडक्रॉसिंग मे ट्रक एक्सीडेंट में 2 लोगो की मौत, 5 साल की बच्ची नागपुर रिफर, लगभग 26 वर्षीय चांदनी जायसवाल पति राहुल जायसवाल बाजार चौक कुरई की मौत, एक बूढ़ी माता इंदिरा आवास कालोनी कुरई निवासी की घटनास्थल पर मौत हो गई।
नागरिकों ने आरोप लगाते हुए बताया कि रोड बनाने वाली कम्पनी पर भी सवाल, रोड क्रॉस करते समय बीच मे सिर्फ लगभग 4 फिट चौड़ी जगह ही छोड़ी गई है, जिससे एक्सीडेंट होने के 90% चांस है, जो कि नियम के विरुद्ध है, रोड क्रॉसिंग की जगह में 6 लेन कि रोड होती है, लेकिन 4 लेन रोड है, तहसील क्षेत्र में 98% रोड फ्लाई ओवर ही जाती है, या फिर बायपास जाता है, लेकिन यह गांव के बीच से बिना फ्लाई ओवर की रोड गयी है, सभी शासकीय संस्थान कक्षा 6 वी से लेकर कक्षा 12 तक उत्कृष्ट विद्यालय, कक्षा 6 वी से लेकर 12 तक कन्या स्कूल, कन्या शिक्षा परिसर, कन्या छात्रावास, शासकीय अस्पताल, जनपद पंचायत, तहसील ऑफिस, लोक सेवा केंद्र, ब्लॉक ऑफिस, महिला एवं बाल विकास ये सभी रोड के एकतरफ है, जिसके लिए हर दिन हजारों लोग रोड के एकतरफ क्रॉस होते है, वही कक्षा 6 वी से लेकर कक्षा 8 वी तक सभी 4 प्राइवेट स्कूल और सभी 3 शासकीय स्कूल रोड के दूसरी तरफ है, जिससे हजारों बच्चो को ओर बच्चो को छोड़ने अभिभावकों को रोड के दूसरी तरफ रोड क्रॉस करना ही होता है। क्रॉसिंग क्षेत्र संकरी होने के कारण एक्सीडेंट के बहुत अधिक चांस है, जबकि सभी जान रहे है कि ट्रैफिक बढ़ता ही जा रहा है, ये हमारे बच्चों के लिए भविष्य का , उनकी जिंदगी का सवाल है, सभी नगरवासियों की मांग है कि या तो फ्लाई ओवर बनाया जाए या फिर बायपास बनाया जाय। दिक्कत यहाँ सिर्फ एक ही है कि सब चाहते है कि रोड बायपास बन जाये या फिर फ्लाई ओवर बन जाये।
जिस स्थान में एक्सीडेंट हुए है, वहां अभी तक एक्सीडेंट में 5 लोगो की मृत्यु हो चुकी है। लेकिन कोई सुधार नही आया है, आज जो एक बूढ़ी माता का देहांत हुआ है, वह अपने अंधे पति का जीने का सहारा था। लगभग 40 वर्षों से वह अपने दोनों आंखों से अंधे हुए पति की देखरेख से पालन पोषण सभी कर रही थी। उनके आगे पीछे कोई नही था। एक्सीडेंट में जो एक जायसवाल दम्पति चपेट में आये है, वह तो रोड क्रोअसींग के बीच मे खड़े थे, फिर भी महिला की मौत हो गयी और बच्ची को नागपुर रिफर किया गया है।
तहसील में रोड फ्लाई ओवर क्यो नही बनाई गई, यह नागरिक जनप्रतिनिधियों से समय-समय पर पूछा करते हैं।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।