Breaking
15 Oct 2025, Wed

धर्म और समाज के लिए कुछ करने का निरंतर प्रयास होना चाहिए : जयंत सिंघानिया

सबको साथ लेकर सिवनी अग्रवाल समाज लगातार उन्नति पथ पर आगे बढ़ रहा है- अनिल अग्रवाल

अग्रसेन भवन के नवनिर्मित मंदिर में भगवान लक्ष्मीनारायण प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुए अतिथि

सिवनी। धर्म और समाज के लिए हम कुछ कर सकें इसका निरंतर प्रयास होना चाहिए।धार्मिक आयोजन में हमारी विशेष आस्था रहती है, मेरे पूज्य पिताश्री को सामाजिक व धार्मिक कार्यो में बहुत रूचि थी, उन्हीं के बताए पदचिन्हों पर चलकर मैं और मेरा परिवार समाज हित के कार्यो को करने हेतु सदैव तत्पर रहता है।इस आशय के उद्गार लूघरवाड़ा स्थित अग्रसेन भवन परिसर में शुक्रवार को भगवान लक्ष्मीनारायण मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा में मंचीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गोदिंया से आए मुख्य अतिथि जयंत बिसनचंद सिंघानिया ने व्यक्त किए। उन्होंने सिवनी अग्रवाल समाज को सफल आयोजन पर अपनी शुभकामनाएं देते हुए समाज की उन्नति की कामना की।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि अनिल कबूलचंद अग्रवाल (खेमुका) नागपुर ने कहा कि सबको साथ लेकर सिवनी अग्रवाल समाज लगातार उन्नति पथ पर आगे बढ़ रहा है।उन्होंने कहा कि मुझे दूसरी बार सिवनी में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होने का अवसर मिला है।आप सभी ने सिवनी का भवन और मंदिर बनाने में जो मेहनत की है, वह सराहनीय है। मंचीय कार्यक्रमों में अतिथियों के तौर गोंदिया से आई श्रीमती ममता सिंघानिया, भोपाल से आए अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद अग्रवाल, मासिक पत्रिका के प्रधान संपादक ओमप्रकाश अग्रवाल, मप्र अग्रवाल महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल जबलपुर, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती कमलेश अग्रवाल जबलपुर की उपस्थिति रही।कार्यक्रम की अध्यक्षता अग्रवाल समाज समिति के अध्यक्ष श्रवण अग्रवाल ने की।साथ ही उपाध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल, उपाध्यक्ष संतोष अग्रवाल बाहूवली मंचासीन रहे।

अतिथियों का किया आत्मीय स्वागत – सिवनी अग्रवाल समाज समिति के प्रवक्ता संजय अग्रवाल ने बताया कि मंचीय कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीगणेश वंदना की भक्तिमय नृत्य प्रस्तुति के साथ किया गया।श्रीमती तृप्ति अग्रवाल, नमिता अग्रवाल, स्वाति अग्रवाल, आरती अग्रवाल, रूचि अग्रवाल के ग्रुप ने शानदार वंदना की प्रस्तुति दी।इसके पूर्व अतिथियों ने भगवान लक्ष्मी नारायण मंदिर के दानदाताओं के शिलालेख और नवनिर्मित अग्रसेन भवन में स्थापित महाराज अग्रसेन की प्रतिमा का अनावरण कर दीप प्रज्जवलन किया।मंचीय कार्यक्रम में सर्वप्रथम अग्रवाल समाज समिति के पदाधिकारियाें, सदस्यों व युवा समिति ने अतिथियों का बैच लगाने के साथ ही क्रमश: अंगवस्त्र, मोती की माला, पुष्प गुच्छ से स्वागत किया।अतिथियों का संक्षिप्त परिचय श्रीमती शारदा अजय अग्रवाल, श्रीमती तृप्ति राजेश अग्रवाल ने दिया।

पुरस्कृत होगा सिवनी समाज – कार्यक्रम काे संबोधित करते हुए रामेश्वर अग्रवाल ने भव्य समारोह पर सिवनी अग्रवाल समाज समिति की प्रशंसा करते हुए कहा कि हम सभी पर अग्रकुल प्रवर्तक श्री अग्रसेन महाराज की छत्र छाया है, हमारे लिए वे भगवान से कम नहीं है।इसलिए प्रत्येक घर व प्रतिष्ठान में उनकी पूजा होना चाहिए।इस दौरान विशिष्ट अतिथि श्री ओमप्रकाश अग्रवाल ने राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर संगठन व उपयुक्त भवन पर दिया जाने वाले 11 पुरस्कारों में प्रथम स्थान पर सिवनी अग्रवाल समाज को पुरस्कृत करने की घोषणा मंच से की गई।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अजय अग्रवाल ने कार्यक्रम में महिलाओं की उपस्थिति व सहभागिता पर खुशी जाहिर की।उन्होंने कहा कि जैसा की माना जाता है कि यदि एक महिला शिक्षित होती है, तो पूरा परिवार शिक्षित होता है।सिवनी में इस परंपरा का निर्वाहन हो रहा है।श्रीमती कमलेश अग्रवाल ने कहा कि कार्यक्रम में वरिष्ठजनों का सम्मान होता देखकर सुखद अनुभूति हुई है।यहां के व्यवस्थित कार्यक्रमों व अग्रवाल परिवारों की एकजुटता देखने के बाद मेरे लिए कुछ कहना शेष नहीं बचा है।

दृढ़ संकल्प लेकर आगे बढ़ रहा समाज- श्रवण अग्रवाल अध्यक्षीय संबोधन देते हुए श्रवण अग्रवाल ने कहा कि बोलने की अपेक्षा करके दिखाने पर हमारा भरोसा होता है।इसी दृढ़ संकल्प को लेकर आगे बढ़ते हुए सिवनी अग्रवाल समाज समिति ने अग्रसेन भवन व मंदिर का निर्माण कार्य पूरा कराया गया है।भविष्य में भी समाजहित में समिति अपने प्रयासाें को जारी रखेगी।उपाध्यक्ष श्री संतोष अग्रवाल ने कहा कि भगवान स्वयं अपना स्थान बना लेते हैं, हम सब तो माध्यम मात्र है।प्रभु की इच्छा के अनुसार भवन के समक्ष विशाल मंदिर में भगवान श्री लक्ष्मी नारायण की प्राण प्रतिष्ठा की गई है, जो सभी के लिए पुण्य फलदायी होगा।कार्यक्रम के अंत में अग्रवाल समाज की ओर से अतिथियों को स्मृति चिंह भेंट किए गए।

वरिष्ठजनाें का किया सम्मान – समारोह में विशेष रूप से उपस्थित शिरीष अग्रवाल धूमा, अतिथियों के स्वजनों में सुश्री अक्षरा सिंघानिया, परमानंद खेमुका पलारी, बाबूलाल अग्रवाल छपारा, गजानंद अग्रवाल नागपुर, प्रहलाद खेमुका पलारी, अग्रवाल समाज के वरिष्ठजनों हरिप्रसाद अग्रवाल, जगदीश प्रसाद अग्रवाल, रणछाेड़ दास अग्रवाल, रतनलाल अग्रवाल, समाज की वरिष्ठ महिलाओं का स्वागत करने के साथ ही साल-श्रीफल से सम्मान किया गया।कार्यक्रम का सफल मंच संचालन उमेश मोदी ने किया, जिसकी अतिथियों ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की।आभार प्रदर्शन कोषाध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल ने किया।अंत में ओमप्रकाश अग्रवाल ने मासिक पत्रिका के आजीवन सदस्यों व समाजहित में उत्कृष्ट कार्यो के लिए सिवनी समिति के सदस्यों का मोती की माला व साल देकर सम्मान किया।मंचीय कार्यक्रम के बाद अतिथियों व सामाजिकजनों ने हवन पूजन में हिस्सा लेकर महाप्रसाद ग्रहण किया।इस दौरान बड़ी संख्या में सामाजिकजनाें की उपस्थिति रही।

 — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *