
सिवनी। इन दिनों 10वीं-12वीं बोर्ड की वार्षिक परीक्षाओं में जहां छात्र-छात्राएं अपनी तैयारी में जुटे हैं वहीं शासकीय स्कूलों में प्रायोगिक परीक्षाओं में छात्र-छात्राएं अपने विषयों की प्रायोगिक परीक्षाएं भी दे रहे हैं।
बुधवार को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मठ सिवनी में कक्षा बारहवीं की छात्राओं ने प्रायोगिक वार्षिक परीक्षा दी। बुधवार को भूगोल और रसायन शास्त्र विषय की प्रायोगिक परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। मठ स्कूल की व्याख्याता श्रीमती रश्मि गौर ने बताया कि मंगलवार को कक्षा 12वीं भूगोल में 128 व रसायन शास्त्र विषय में 61 छात्राओं ने प्रायोगिक परीक्षा दी।
परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संचालित हो रही हैं। यहां बाह्य परीक्षक के रूप में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुंगवानी से सुखराम कुमरे, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोरीकला से अनंत रहांगडाले, किसान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धारनाकला से टीएस बिसेन, बंडोल स्कूल से रसायन विषय से श्रीमती श्वेता सिंह, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोपालगंज से श्रीमती पूनम कुमरे ने छात्राओं की प्रायोगिक परीक्षा ली।



— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।