देश मध्य प्रदेश राजनीति सिवनी

मुख्यमंत्री ने 298 करोड़ रूपये से अधिक की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन कर जिले को दी विकास की सौगातें

सिवनी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में बुधवार 22 फरवरी को लखनादौन में लघु वनोपज सहकारी समितियों के तेंदुपत्ता संग्रहकों के प्रोत्साहन पारिश्रमिक वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विभिन्न विभागों की 298.49 करोड़ रूपये लागत की 48 परियोजनाओं के विभिन्न लोकार्पण एवं भूमिपूजन कर विकास की सौगातें दी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 108.97 करोड़ रूपये लागत की बंडोल-कोहका मार्ग, 19.27 करोड़ रूपये लागत की घोघरीमाल- खमरिया मार्ग, 5.53 करोड़ रूपये लागत की ईश्वरपुर, पचपेढ़ी मार्ग 9.12 किमी., 3.4 करोड़ रूपये लागत के बालपुर- धनौरा मार्ग एवं 12.63 करोड़ रूपये लागत की शासकीय आईटीआई धनौरा के भवन, 60 - 60 सीटर बालक-बालिका छात्रावास तथा 07 नग आवास गृहों का निर्माण कार्य, 34.27 करोड़ रूपये लागत की पुनर्घनत्वीकरण योजना अंतर्गत सिवनी में नवीन कलेक्टर कार्यालय भवन एवं बैनगंगा स्पोर्टस काम्प्लेक्‍स का विस्तारीकरण कार्य एवं 8 करोड़ 21 लाख रूपये लागत के धुंधीटोला जलाशय का भूमिपूजन किया।

इसी तरह मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 9.99 करोड़ रूपये लागत की 30 बिस्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरघाट का 50 बिस्तरीय सिविल अस्पताल में उन्नयन/निर्माण, 1.51 करोड़ रूपये लागत की उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बाम्हनवाड़ा, 1.32 करोड़ रूपये लागत की उप स्वास्थ्य केंद्र आष्टा का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उन्नयन/निर्माण, 1 करोड़ रूपये लागत की शासकीय हाई स्कूल बंजारी, 1 करोड़ रूपये लागत की शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ढुटेरा, 0.85 करोड़ रूपये लागत की उप तहसील कार्यालय भवन चमारीखुर्द, 1.13 करोड़ रूपये लागत की थाना भवन डूंडा सिवनी, 2.71 करोड़ रूपये लागत की विश्व बैंक योजना अंतर्गत नवीन विज्ञान भवन का कार्य (छपारा), 2.27 करोड़ रूपये लागत की विश्व बैंक योजना के अंतर्गत नवीन कक्षों का कार्य (लखनादौन) तथा 1.71 करोड़ रूपये लागत की सिल्लोर ब्लाक कुरई में शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला में 14 अतिरिक्त कक्षों का निर्माण (बरघाट) कार्यों का लोकार्पण किया।

उन्होंने 38.24 करोड़ रूपये लागत की सी.एम.राईज विद्यालय छपारा, 23.92 करोड़ रूपये लागत की सी.एम.राईज विद्यालय घंसौर सिवनी, 0.9089 करोड़ रूपये लागत की पीपरढ़ाना (डुक्केटोला), 0.8144 करोड़ रूपये लागत की पायली कौडिया, 0.7214 करोड़ रूपये लागत की बादलपार, 0.6745 करोड़ रूपये लागत की चक्की खमरिया, 0.6091 करोड़ रूपये लागत की ग्वारी, 0.6008 करोड़ रूपये लागत की खवासा, 0.5643 करोड़ रूपये लागत की आमगांव, 0.5355 करोड़ रूपये लागत की डूंडासिवनी, 0.5112 करोड़ रूपये लागत की देवरीकला 0.4964 करोड़ रूपये लागत की गंगई रैयत, 0.4642 करोड़ रूपये लागत की सागर, 0.4593 करोड़ रूपये लागत की बेलपेठ, 0.4412 करोड़ रूपये लागत की सापापार, 0.4212 करोड़ रूपये लागत की धोबीसर्रा एवं धोबीसर्रा टोला, 0.411 करोड़ रूपये लागत की दरासी खुर्द एवं जुगरा टोला, 0.409 करोड़ रूपये लागत की धनौली, 0.4065 करोड़ रूपये लागत की टुरिया, 0.3819 करोड़ रूपये लागत की कोहका एवं जामुन टोला, 0.3755 करोड़ रूपये लागत की कोटकसा, 0.3599 करोड़ रूपये लागत की सिल्लौर, 0.3554 करोड़ रूपये लागत की सारसडोल, 0.3507 करोड़ रूपये लागत की तेलिया, 0.3497 करोड़ रूपये लागत की मसूरभांवरी, 0.3247 करोड़ रूपये लागत की घाटकोहका एवं स्कूल टोला, 0.3172 करोड़ रूपये लागत की सालीवाड़ा माल, 0.3152 करोड़ रूपये लागत की जोगीवाड़ा, 0.3111 करोड़ रूपये लागत की थांवरझोडी एवं बापू टोला, 0.3094 करोड़ रूपये लागत की बादलपार खुर्द, 0.2823 करोड़ रूपये लागत की डुंगरिया, 0.2749 करोड़ रूपये लागत की फिटकरी टोला (सुकतरा),

0.2378 करोड़ रूपये लागत की दरासीकला, 0.2321 करोड़ रूपये लागत की परतापुर, 0.2132 करोड़ रूपये लागत की अकलमा, 0.2078 करोड़ रूपये लागत की डूण्डयेर, 0.2026 करोड़ रूपये लागत की परासपानी, 0.1947 करोड़ रूपये लागत की कमकासुर, 0.1933 करोड़ रूपये लागत की कलबोडी, 0.1927 करोड़ रूपये लागत की मोहली, 0.1918 करोड़ रूपये लागत की रजौला, 0.1689 करोड़ रूपये लागत की माल्हनवाड़ा, 0.1586 करोड़ रूपये लागत की कौडिया माल, 0.1498 करोड़ रूपये लागत की बिहिरिया, 0.1234 करोड़ रूपये लागत की देवरी माल तथा 0.0938 करोड़ रूपये लागत की मोहम्मदपुर रै. के निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया।

 — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *