सिवनी। जिला चिकित्सालय सिवनी में मरीजों का उपचार डॉक्टर, नर्सों द्वारा किस प्रकार से किया जाता है। उपचार में कौन-कौन से उपकरण प्रयुक्त होते हैं। विभिन्न प्रकार के मरीजों की देखभाल और उनका उपचार किस प्रकार से किया जाता है। स्वास्थ्य प्रणाली में किन-किन प्रकार की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाता है ऐसी अनेक जानकारियों से केवलारी उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र-छात्राओं को दिया गया। शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय केवलारी के प्राचार्य एलआर बछलिया, प्रभारी एके साहू ने बताया कि छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य व उपचार विधि की जानकारी के लिए विद्यार्थियों को इंदिरा गांधी जिला चिकित्सालय सिवनी भेजा जा रहा है जहां वे वास्तविक स्थिति से अवगत होकर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी का लाभ ले रहे हैं। हेल्थ केयर श्रीमती सोनम रहांगडाले, स्कूल टीचर दीपक चौरसिया, स्वास्थ्य विभाग के cho हिमांशी शरणागत ने बताया कि कक्षा ग्यारहवीं व 12वीं के छात्र-छात्राओं ने जिला अस्पताल पहुंचकर जिज्ञासा से जिला अस्पताल में मरीजों के उपचार की विधि को समझा व जरूरी बातों को नोट किया।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।