सिवनी

शिकारा से रामटेक तक रेल लाईन के लिए डीआरएम को सौंपा ज्ञापन

सिवनी। बीते दिवस 2 मार्च सिवनी रेल विकास समिति ने नैनपुर से भोमा रेललाइन के सीआरएस ट्रायल में आये डीआरएम मनिंदर सिंह को शिकारा (जबलपुर) से धूमा, लखनादौन, छपारा, सिवनी, कुरई, खवासा, देवलापर, रामटेक ( नागपुर ) रेल लाईन हेतु एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपते समय रेल विकास समिति के अध्यक्ष घनश्याम सनोडिया, सचिव भोजराज मदने, कोषाध्यक्ष दीपक मेहंदीरत्ता, सोशल मीडिया प्रभारी सत्यम सूर्यवंशी व सदस्य अंचल चौरसिया, संतोष दुबे, भोमा सरपंच राज साहू टोनी, अमन साहू, अमित रजक, महेंद्र चंद्रवंशी, विशाल पंचेश्वर उपस्थित रहे।
सौंपे गये ज्ञापन में मांग की गई कि इस नये प्रस्तावित रेल मार्ग बनने से महाराष्ट्र एवं मध्यप्रदेश के पांच लोकसभा क्षेत्र लाभांवित होंगे, वहीं नागपुर से इटारसी-जबलपुर की दूरी लगभग 275 किलोमीटर कम हो जायेगी। वर्तमान स्थिति में नागपुर से मनसर-कांदरी-रामटेक के मध्य बड़ी रेल लाईन उपलब्ध है, ऐसे में केवल सिवनी तक 80 किलोमीटर का रेलमार्ग बनाना होगा, जिससे आदिवासी बाहुल्य इन क्षेत्रों को लाभ मिलेगा।
आगे बताया गया कि जबलपुर व नागपुर तेजी से विकसित हो रहे महानगरों में शामिल है, जहां विंध्य व महाकौशल क्षेत्र के निवासियों को आवागमन नागपुर में होता है, ऐसे में यदि नागपुर-जबलपुर के मध्य सीधी रेल लाईन संचालित होने लगेगी तो यात्री समय पर कम खर्चें में अपना इलाज करने पहुंच सकते है। वर्तमान स्थिति में जबलपुर-नागपुर के अलावा उत्तरप्रदेश से भी 50 से अधिक बसें आ रही है, वहीं जबलपुर से नागपुर के बीच 300 से अधिक बसें संचालित हो रही है, ऐसे में यदि रेलमार्ग बन गया तो इसका लाभ यात्रियों को होना तय है। 

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *