सिवनी। 7 फरवरी 2023 को दोपहर एक गोपनीय सूचना प्राप्त हुई कि दिल्ली स्थित होटल आनंद इन के पास से चोरी हुई सफेद रंग की टोयोटा फार्च्यूनर कार नं PB 65BC5555 जो 5-6 फरवरी 2023 की दरमियानी रात चोरी हुई थी, नागपुर की ओर जा रही है।
सूचना पर कुरई थाना के सामने नाकाबंदी करवाई गई।
नाका बंदी में एक सफेद फार्च्यूनर कार जिस पर KL01CV5999 नंबर की प्लेट लगी थी की जांच में वाहन के कागजात संदिग्ध प्रतीत हुए। वाहन चालक को रोककर पूछताछ करने इंजन नंबर चेसिस नंबर मिलने और आरटीओ की आनलाइन साइट पर चेक करने से ज्ञात हुआ कि उक्त वाहन चोरी का है ।
वाहन जप्त कर वाहन चालक काजिम हुसैन पिता मंजूर हुसैन निवासी जामिया नगर ओखला दिल्ली से पूछताछ की जा रही है ।
नाकाबंदी कर वाहन पकड़ने में थाना प्रभारी कुरई मदन मरावी और उनके थाना कर्मचारी उप निरीक्षक नंदकिशोर धुर्वे, प्रधान आरक्षक 209 सत्य कुमार,प्रधान आरक्षक 382 संतोष, प्रधान आरक्षक 200 नवीन,आरक्षक 626 अविनाश पांडे,आरक्षक 760 विनोद,चालक 68 उमाकांत,सैनिक 50 प्रकाश जंघेला की उल्लेखनीय भूमिका रही।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।