सिवनी

हर व्यक्ति का वोट राष्ट्र के निर्माण में भागीदार बनता है- प्रो. गहरवार

सिवनी। शासकीय महाविद्यालय कुरई में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस जागरूकता अभियान के तहत सभी को मतदान करने व दूसरों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने की निष्ठा व्यक्त की गई। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम महाविद्यालय के नोडल अधिकारी ( मतदाता जागरूकता) प्रोफेसर पंकज गहरवार के निर्देशन में हुआ।

इस जागरूकता कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार के सदस्य प्रोफेसर जयप्रकाश मेरावी, प्रोफेसर सुश्री तृप्ति गौतम, प्रोफेसर श्रीमती ज्योति मसराम, प्रोफेसर डॉ संतलाल डेहरिया, प्रोफेसर अनिल कुशराम के साथ साथ सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़कर सहभागिता की।

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत वाद-विवाद, युवा संवाद व निबंध प्रतियोगिता आयोजित हुई। वाद-विवाद व युवा संवाद का मुख्य विषय ” शहर ग्राम के विकास हेतु स्थानीय निर्वाचन का महत्व ” था वही निबंध प्रतियोगिता का विषय ” स्वस्थ्य लोकतंत्र के लिए निष्पक्ष एवं निर्भीक मतदान” था। वाद-विवाद प्रतियोगता में कु दीक्षा झारिया ( प्रथम), रितिक बोपुलकार ( द्वितीय) युवा संवाद में द्रविण धराडे ( प्रथम) वही निबंध प्रतियोगिता में अनम खान ( प्रथम), कु दीक्षा झारिया ( द्वितीय) स्थान पर रही। प्रोफेसर गहरवार ने सभी विजेताओं को शुभकामनाएं प्रेषित की। प्रोफेसर गहरवार ने कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान का उद्देश्य देश की राजनैतिक प्रक्रिया में लोगों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करना है। इस जागरूकता प्रोग्राम से हमे यह संकल्प लेना है कि हम जिंदा नागरिक बनकर लोकतंत्र को सफल बनाने के लिए स्वयम भी मतदान करेंगे और मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करेंगे। लोकतंत्र के महापर्व मे हर एक कि भागीदारी हो।
प्रो गहरवार ने मशहूर शायर वसीम बरेलवी के शेर से अपनी बात समाप्त की
” जब उसूलों पर आंच आये तो टकराना जरूरी है, जो जिंदा हो तो जिंदा नजर आना जरूरी है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *