सिवनी। ग्राम पंचायत पिंडरई बुट्टे जनपद पंचायत कुरई जिला सिवनी मध्यप्रदेश निवासी लालसिंह धुर्वे ने 27 जनवरी 2023 को सीएम हेल्पलाइन नंबर 181 पर शौचालय से संबंधित शिकायत दर्ज किया था जो कि एक सप्ताह तक कोई भी मदद नहीं मिल पायी। पुनः सीएम हेल्पलाइन नंबर पर फोन लगाया और उसके दूसरे दिन शायद कोई संबंधित अधिकारी था उसने फोन लगाया और सिर्फ उसने इतना पूछा कि यह शिकायत कौन से ग्राम पंचायत की है उसके बाद आज तक कोई भी शिकायत संबंधित अधिकारी न ही फोन लगाया है और ना ही शिकायत पर कोई भी निराकरण हुआ है। बल्कि आज तो सीएम हेल्पलाइन वाट्सएप नंबर पर मैसेज आ गया कि आपका निराकरण हो चुका है और शिकायत की स्थिति आंशिक बंद है।
शिकायतकर्ता ने बताया कि संबंधित अधिकारीयों व सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से मजाक बनाया जा रहा है।




— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।