सिवनी। विगत 27 वर्षो से स्कूल शिक्षा विभाग में समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत राज्य शिक्षा केंद्र में ब्लॉक, जिला एवं राज्य स्तर पर विभिन्न पदों पर कार्यरत हम संविदा कर्मचारियों क कित न्यायोचित मांगों के संबंध में समय – समय पर म.प्र. शासन, प्रशासन को ज्ञापन / पत्र एवं विभिन्न विधियों के माध्यम से मांगों की पूर्ति हेतु ध्यानाकर्षण करवाया गया है। मांगों का निराकरण एवं आदेश नहीं किये जाने व कर्मचारी संगठन से संवाद नहीं किये जाने के फलस्वरूप प्रदेश के समग्र शिक्षा अभियान में कार्यरत संविदा अधिकरियों/कर्मचारियों में आर्थिक संकट का सामना करने के साथ साथ निराशा एवं आक्रोश व्याप्त हैं। लंबित महत्वपूर्ण मांगें निम्नानुसार है। :-

/ समग्र शिक्षा अभियान में विगत 27 वर्षो से वर्तमान तक राज्य, जिला एवं ब्लॉक स्तर पर विभिन्न पदा म संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों को नियमानुसार 01/04/2016 से सातवा वेतनमान मय एरियर्स सहित दिया जाये एवं विभिन्न पदों की वेतन विसंगति दूर की जावे !

2/ म.प्र. शासन सामान्य प्रशासन विभाग के नीति-निर्देश 5 जून 2018 के आदेश क्रमांक सी-5-2/2018/1/3 के अनुक्रम में विभाग में प्रशासकीय सेटअप तथा भर्ती नियमों में यथोचित परिवर्तन कर नवीन भर्ती/रिक्त पदा में संविदा अधिकारियों/कर्मचारियों का संविलियन कर अन्य विभागों की भाति नियमित किया जाये ।

संघ का विनम्र आग्रह है की संविदा अधिकारियों/कर्मचारियों की उपरोक वर्णित लंबित मांगों को एक सप्ताह में निराकरण कराने का कष्ट करें । दिनांक 16 से 20 जनवरी 2023 में भगो के समर्थन में काली पट्टी बांधकर कार्य किया है एवं आज दिनांक 31 जनवरी 2023 को कलम बंद आंदोलन कर धरना दिया हैं। एक सप्ताह की समय सीमा में कोई निराकरण नहीं होने की स्थिति में सर्व शिक्षा अभिल कर्मचारी संघ, म.प्र. पूर्व प्रेपित कार्यक्रमानुसार राज्य स्तरीय धरना/प्रदर्शन के लिये वाध्य होगा।

 — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *