सिवनी। नगर के अशोक वार्ड निवासी मनीष सक्सेना उर्फ मोंटू की सड़क हादसे में मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक का पीएम करवाकर मंगलवार परिजनों को सौंप दिया।
बताया जा रहा है कि सिवनी के अशोक वार्ड निवासी 55 वर्षीय मनीष मोंटू सक्सेना छिंदवाड़ा रोड में स्थित फुलारा गांव में खेती का काम देखने गए हुए थे। सोमवार रात जब वे रात में बाइक से सिवनी वापस आ रहे थे इसी बीच बमहोडी गांव के समीप एक ट्रैक्टर ने उन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे में मनीष उर्फ मोंटू गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मनीष सक्सेना को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल पहुंचाया यहां डॉक्टरों ने जांच के उपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया। मंगलवार को शव का पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।