क्राइम मध्य प्रदेश सिवनी

जुआ : आरोपिताें के कब्जे से 61 हजार रुपये नकद, दो कार व छह मोबाइल फोन जब्त


सिवनी। कोतवाली क्षेत्र के नागपुर रोड खैरी टैक स्थित ग्रीनवेली ढाबा के सामने खुले मैदान में बीती रात इमरजेंसी लाइट की रोशनी में ताश के पत्तों में रुपयों के हार जीत के दांव लग रहे थे। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जुआ खेलते छह आरोपितों को पकड़ा है।इनके कब्जे से 61 हजार रुपये नकद, दो कार व छह मोबाइन फोन जब्त किए गए हैं।

पुलिस ने बताया है कि मुखबिर से खैरीटेक में ग्रीनवेली ढावा के सामने खुले मैदान में कुछ लोगों के जुआ खेलने की सूचना मिली थी।इस पर थाना प्रभारी निरीक्षक एमडी नागोतिया थाना कोतवाली पुलिस बल के साथ कार्रवाई करने मौके पर पहुंचे। उन्होंने यहां पहुंचकर देखा तो ढावा के सामने खुले मैदान में इमरजेंसी लाइट की रोशनी में जुआ फड़ चल रहा था।स्टाफ की सहायता से घेराबंदी कर जुआ फड़ पर रेड कार्रवाई की गई।इस दौरान एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया।जुआ फड़ में छह व्यक्ति जुआ खेलते हुए मिले।इनके कब्जे से कुल 61 हजार रुपये नकदी, चार एंड्राइड मोबाइल फोन, एक एप्पल मोबाइल फोन व एक कीपैड मोबाइल फोन के साथ मौके से एक टोयोटा ग्लैजा कार क्रमांक एमपी 22 सीए 8456 जो फरार आरोपित की है व एक अल्टो कार जब्त की गई।

पकड़े गये आरोपितों में सुनारी माेहल्ला निवासी भानू सूर्यवंशी (32), सुभाष वार्ड निवासी अतुल सोनी (30), तिलक वार्ड निवासी टीपू सोनी (32), आधुनिक कालोनी निवासी सुमित सोनी (28), बबरिया रोड निवासी शिवप्रताप सिंह (27), सुनारी मोहल्ला निवासी विक्की उर्फ पीयूष चौरसिया (26) शामिल हैं।वहीं नगझर जेल के पास रहने वाला विवेक पटेल (32)फरार है।जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

 — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *