सिवनी। कान्हीवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत भोमा के निकट रेल ट्रेक के मोड़ पर सोमवार को रेल हादसे में जिन दो रेल कर्मचारियों की मौत हुई मंगलवार को जिला अस्पताल में दोनों शवों का पोस्टमार्टम कर शव बिहार व उत्तरप्रदेश के लिए भिजवा दिया गया है। संभवत अंतिम संस्कार बुधवार को होगा। इस मौके पर जिला अस्पताल में बड़ी संख्या में रेल कर्मचारी मौजूद थे।
सिवनी से एक शव उत्तर प्रदेश और एक रेल कर्मचारी का शव बिहार को भिजवाने के लिए रेल कर्मचारियों ने बर्फ की सिल्ली व अन्य व्यवस्थाएं आनन-फानन में की। वहीं अधिकांश कर्मचारी गमगीन नजर आए।
रेल कर्मचारियों ने बताया कि सीनियर सेक्शन इंजीनियर रामसमुझ यादव पिता जगरूपन यादव (59) निवासी गोविंदशाह आजमगढ़ उत्तर प्रदेश व एक अन्य ट्रैक मेंटेनर फोर्थ ग्रेड रेलवे कर्मचारी ललन कुमार यादव पिता जगदीश यादव (34) बेगूसराय बिहार की मौत रेल हादसे से हुई है।
जहां मृतक श्रीराम समुझ यादव के विषय में उन्होंने बताया कि 15-16 दिन बाद 13 फरवरी को बेटी पिंकी यादव की शादी की तैयारियों को लेकर वे काफी उत्साहित थे और कुछ दिन पूर्व अवकाश लेकर घर भी गए हुए थे। घटना के दिन सोमवार को ही उन्होंने अपने हेड क्वार्टर पलारी में पुनः ड्यूटी में आने की सूचना देकर वे ड्यूटी कार्य में जुट गए थे। ओर कुछ दिन ड्यूटी कर शादी की छुट्टी में जाने वाले थे।
रामसमुझ यादव के निधन पर सिवनी में उनके परिवार का कोई भी सदस्य अत्यधिक दूरी होने के कारण पोस्टमार्टम स्थल तक नहीं पहुंच सका। इनका एकमात्र पुत्र सुनील नागपुर में पढ़ाई करता है और वह भी अपनी बहन की शादी की तैयारियों के लिए गांव गोविंदशाह आजमगढ़ उत्तरप्रदेश में है। वही पिता भी अपनी पुत्री के विवाह की तैयारी कर सोमवार को ड्यूटी पर लौटे थे और यह बड़ा हादसा हो गया। रामसमुझ की दो पुत्री व एक पुत्र हैं। बड़ी बेटी पिंकी, दूसरी बेटी राधिका व पुत्र सुनील सभी गांव में ही मौजूद हैं।
ब्रेनइंजरी से हुई मौत – शव का पोस्टमार्टम कर रहे मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर नरेंद्र नामदेव ने बताया कि दोनों के सिर में गहरी चोट लगने के कारण मौत हुई है।
जानकारी देने से बचते नजर आए अधिकारी- सोमवार को सिवनी-नैनपुर के बीच में यूं तो यात्री ट्रेन का संचालन लगभग 8 साल से लगे मेगाब्लाक के बाद से अभी तक नहीं हो रहा है। महज चंद ही माल गाड़ियों का आना जाना हो रहा है। ऐसे में रेल ट्रैक में हुए दर्दनाक हादसे और इसमें 2 लोगों की मौत तथा अन्य लोगों के घायल होने के विषय में रेलवे के किस अधिकारी कर्मचारी की प्रारंभिक गलती है। यह पूछे जाने पर भी मौजूद रेल अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी थी। यहां पहुंचे रेलवे इंजीनियर श्री बोरा ने भी इस विषय में कुछ नहीं बताया। गौरतलब हो कि सिवनी रेलवे स्टेशन और नैनपुर रेलवे स्टेशन के बीच में रेल ट्रैक में रेल इंजन मालगाड़ी या ट्राली का संचालन हो इनके बीच में रेलवे स्टेशन व जेई सेक्शन इंजीनियर की विशेष जिम्मेदारी रहती है। इनका आपस में तालमेल कहां बिगड़ा, इस विषय में भी रेल अधिकारी ने चुप्पी साध रखी। इसके साथ ही शव को उनके गंतव्य स्थान तक ले जाते समय रेल अधिकारी या कौन-कौन कर्मचारी उनके घर तक जा रहे हैं। इस विषय में भी उन्होंने बोलने से अपनी दूरी बनाई।
वही रेल हादसे में ट्रैक मेंटेनर कर्मचारी ललन कुमार यादव के निधन पर एक रेल कर्मचारी ने बताया कि इनकी एक 4 साल की बेटी है और एक बेटा एक माह का है।
बुधवार को होगा अंतिम संस्कार – रेल हादसे में सोमवार को अपनी जान गवाने वाले दोनों रेल कर्मचारियों का दूसरे दिन मंगलवार को सिवनी में पोस्टमार्टम हुआ वहीं सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव रवाना किया गया जहां मंगलवार की देर शाम या रात तक शव के पहुंचने की संभावना है। वहीं बुधवार को शव का अंतिम संस्कार किए जाने के बाद परिजनों ने बताई।
दुखी नजर आए रेल कर्मचारी – जिन रेल कर्मचारियों की मौत हुई है उनके साथ कार्य करने वाले रेल कर्मचारियों में गहरा दुख यहां देखने को मिला। इस विषय में हरीनाथ यादव रेल कर्मचारी ने बताया की जिस समय यह घटना हुई उससे आधे घंटे पहले ही उनकी बात ललन कुमार यादव और श्रीराम सुमन यादव से हुई थी। जहां रामसमुझ यादव ने बड़ी प्रसन्नता से बातचीत के दौरान अपने अच्छे कार्यकाल होने के साथ अप्रैल माह में सेवानिवृत्ति की बात पर भी उन्होंने चर्चा की। साथ ही बेटी के विवाह की लगभग तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। इस विषय में भी बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि तुम्हें मेरी बेटी के विवाह में जरूर आना है, वही जहां उन्होंने फोन में निमंत्रण दिया था। साथ ही यह भी कह गए कि अपने अन्य साथियों को भी लेकर आना है। बेटी के विवाह की बात से अत्यधिक प्रसन्न नजर आ रहे थे। वही ललन कुमार यादव से भी काफी बात हुई। आधा घंटा पहले बात बात होने के बाद अचानक रेल हादसे में की सूचना मिली तो वह यह सुन हतप्रभ रह गए। आज उनके निधन पर मन अत्यधिक गमगीन हो उठा है। वही उनके अन्य साथियों ने बताया कि उन्होंने ललन कुमार यादव के साथ अलग-अलग स्टेशनों में कई सालों से साथ में काम रहने के कारण भावनात्मक रूप से अत्यधिक जुड़ाव भी हो गया था। लगभग 10 सालों से वे एक साथ काम कर रहे हैं।




— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।