सिवनी। सोमवार की शाम लगभग 4:30 बजे सिवनी से भोमा की ओर जा रहा रेल इंजन रेल ट्रेक पर पटरी की जांच में लगी ट्राली से जोरदार टक्कर हो गई। इस रेल हादसे में एक रेल इंजीनियर व एक रेल कर्मी की मौत हो गई। वही एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। वहीं शेष दो रेल कर्मी बाल बाल बच गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भोमा से सिवनी दिशा की ओर रेल की पात पर ट्राली जा रही थी जिसमें रेल की पटरीओं की जांच करने के लिए ट्रॉली में पांच रेलवे के कर्मचारी मौजूद थे। जिसमें सेशन इंजीनियर रामसमुझ यादव 59, लल्लन यादव, हरि मार्को, राजबहादुर तथा जितेंद्र रजक सवार थे। सभी अपने काम में लगे हुए थे और रेल की पात से ट्रॉली से जा रहे थे। वहीं सोमवार को लगभग 4:30 बजे सिवनी से भोमा की ओर रेल इंजन तेज रफ्तार से जा रहा था। वही इंदावाडी मोड़ रेल ट्रैक मोड पर ट्रॉली में सवार रेलवे इंजीनियर व रेलवे कर्मचारी को इंजन के आने की भनक नहीं लग पाई तभी यह हादसा हो गया।
इस भीषण रेल दुर्घटना में इंजीनियर रेलवे इंजीनियर रामसमुझ यादव की मौके पर मौत हो गई तथा गंभीर रूप से घायल लल्लन यादव की जिला अस्पताल सिवनी में मौत हो गई। वहीं एक अन्य गंभीर रूप से घायल जितेंद्र रजक बताया जा रहा है। इसके साथ ही ट्राली में सवार दो अन्य हरि मार्को व राजबहादुर बाल बाल बच गए।
14 दिन बाद पुत्री का विवाह – रेल दुर्घटना में 60 वर्षीय रामसमुझ यादव का जहां निधन हुआ है वही इनकी पुत्री का विवाह 13 फरवरी को तय हुआ है। रेलवे कार्य में लगे इंजीनियर का परिवार अपनी पुत्री के विवाह की तैयारी में जुटा हुआ है। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इंजीनियर रेलवे रामसमुझ यादव की पत्नी प्रोफेसर हैं और वे उत्तर प्रदेश निवासी बताए जा रहे हैं और इसके साथ ही यह भी एक दुखद पहलू है कि रामसमुझ यादव का फरवरी माह 2023 में सेवानिवृत्ति होना है।
जिस रेलवे ट्रैक पर ट्राली से रेल पटरीओं की जांच की जा रही है उसी रेलवे ट्रैक पर इंजन को भेजना यह रेलवे की सबसे बड़ी चूक सामने आ रही है। हालांकि इस मामले में रेलवे अपने स्तर से जांच तो करेगा लेकिन इस रेल हादसे में 2 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी तथा एक गंभीर रूप से रेलकर्मी घायल हो चुका है।












— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।